CM School Of Excellence: झारखंड मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

झारखंड CM School Of Excellence में वर्ष 2025 के लिए एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, यहां देखें पूरी जानकारी.

By Pushpanjali | January 27, 2025 6:39 PM

CM School Of Excellence: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का झारखंड में स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय है. पहले चरण में राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न पर चलाया जा रहा है. सरकार की इस पहल को अभिभावकों ने भी हाथों हाथ लिया और पिछले साल लगभग सभी जगह बड़ी संख्या में नामांकन हुए. इस वर्ष भी इसमें नामांकन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्था की गई है ऑनलाइन के लिए दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है.

सीबीएसई पैटर्न पर चलते हैं सभी स्कूल

मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर चलाये जाते हैं प्रथम चरण में 80 स्कूल सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं. आने वाले समय में इनकी संख्या 4 हजार 496 तक की जाएगी. इस विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन तक में खास ख्याल रखा जाता है. हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ छात्रों के शारीरिक विकास के लिए हर विद्यालयों में खेलकूद की पूरी सुविधा की गयी है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 20 जनवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 तक रखी गयी है. इस सूचना के बाद अभिभावकों में खासा उत्साह है.

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

Next Article

Exit mobile version