CMAT 2024: मैनेजमेंट कोर्सेज में लेना चाहते हैं प्रवेश, तो कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2024 के लिए करें आवेदन

CMAT 2024: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

By Prachi Khare | March 30, 2024 5:38 PM

CMAT 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीमैट उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध संस्थानों में संचालित मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश पाने का इरादा रखते हैं. मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार सीमैट-2024 के लिए 18 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं यह परीक्षा

एनटीए की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाले कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट)- 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला दिलाने के लिहाज से सीमैट बेहद उपयोगी परीक्षा है. इस टेस्ट के माध्यम से एआईसीटीई में संबद्ध/ शामिल इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है. किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी यह टेस्ट दे सकते हैं. ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू होने से पहले आ जाना चाहिए.

19 से 21 अप्रैल तक ओपन रहेगी करेक्शन विंडो

एनटीए की ओर से भरे गये एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए आवेदकों को 19 से 21 अप्रैल, 2024 तक का समय दिया जायेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे करेक्शन विंडो का बुद्धिमानी से उपयोग करें, क्योंकि बाद में संशोधन का कोई अवसर नहीं होगा. योग्यता, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा केंद्र, समय, शुल्क संरचना और विस्तृत आवेदन प्रक्रिया सहित महत्वपूर्ण मानदंडों के बारे में जानकारी एनटीए की आधिकारिक सीमैट वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में देखी जा सकती है. हालांकि परीक्षा केंद्र विवरण जारी करने, प्रवेश पत्र की उपलब्धता और मई 2024 के लिए समग्र परीक्षा कार्यक्रम के बारे में विवरणों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है, लेकिन एनटीए ने पुष्टि की है कि परीक्षा 180 मिनट की होगी और पूरी तरह से अंग्रेजी में आयोजित की जायेगी.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://exams.nta.ac.in/CMAT/

Next Article

Exit mobile version