13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal India Limited recruitment 2024 : मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं को कोल इंडिया लिमिटेड करियर की शुरुआत करने का बेहतरीन मौका दे रही है. हाल में कोल इंडिया की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...

Coal India recruitment 2024 : कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. गेट-2024 पास करनेवाले युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

पदों का विवरण

मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 640 पदों में माइनिंग के 263, सिविल के 91, इलेक्ट्रिकल के 102, मेकेनिकल के 104, सिस्टम के 41 और ई एंड टी के 39 पदों पर बहाली की जायेगी.

जानें क्या है आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/ बीटेक/ बीएससी एमसीए डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने गेट-2024 में अच्छा स्कोर प्राप्त किया है. गेट-2024 में असफल हुए उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिये जायेंगे.  

इसे भी पढ‍़ें : GAIL recruitment 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मांगे सीनियर इंजीनियर समेत 261 पदों पर आवेदन  

आयु सीमा

आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आयु सीमा की गणना 30 सितंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

मिलेगा अच्छा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को ज्वॉइनिंग के बाद बेसिक वेतन के रूप में 50,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. वेतन के बारे में अधिक जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

चयन प्रक्रिया

मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट-2024 के स्कोर के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये एवं 180 रुपये जीएसटी का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अंतिम तिथि : 28 नवंबर, 2024.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें