Loading election data...

BAU के यूजी में दूसरे राउंड की काउंसेलिंग 25 तक, नामांकन के लिए क्या-क्या है जरूरी

बीएयू अंतर्गत 10 कॉलेजों में स्नातक स्तर पर नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसेलिग शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी 25 जनवरी तक नामांकन ले सकेंगे. विवि में पहले राउंड की काउंसेलिंग में 163 सीटें खाली रह गयी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 12:16 PM
an image

बीएयू अंतर्गत 10 कॉलेजों में स्नातक स्तर पर नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसेलिग शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी 25 जनवरी तक नामांकन ले सकेंगे. विवि में पहले राउंड की काउंसेलिंग में 163 सीटें खाली रह गयी थीं. इधर, पहले राउंड की काउंसेलिंग के तहत कई अभ्यर्थियों ने दूसरे कॉलेज से अपग्रेडशन करते हुए अन्य कॉलेजों में नामांकन करा लिया. जेसीइसीइबी ने सफल अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन की सूचना जारी कर दी है. विवि में दो दिनों का अवकाश होने से नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी.

क्या-क्या लाना है अभ्यर्थियों को

नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के कागजात की जांच होगी. इसके लिए अभ्यर्थी को 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण होने का अंक पत्र, डिग्री सर्टिफिकेट, सीएलसी/एसएलसी, चरित्र प्रमाण-पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (सिविल सर्जन/सीएमओ द्वारा निर्गत), आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र, विद्यार्थी एवं अभिभावक का एंटी रैगिंग शपथ पत्र और पासपोर्ट फोटो साथ-साथ लाना होगा. सत्यापन के समय सभी प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छाया प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. नामांकन शुल्क का भुगतान एटीएम या ऑनलाइन माध्यम से ही होगा. नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब घर बैठे मिलेगा एडमिट कार्ड, OMR शीट पर ली जायेगी परीक्षा

Exit mobile version