Courses with Top Salary: MBBS के बिना भी मेडिकल में मौजूद है उच्च वेतन वाले ये करियर विकल्प
Courses with Top Salary: भारत में मेडिकल क्षेत्र में ऐसे अनेकों करियर विकल्प है, जिनका वेतन एमबीबीएस की तरह ही उच्च है. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही करियर विकल्पों के बारे में.
Courses with Top Salary: भारत के प्रतिष्ठित और सम्मानजनक व्यवसायों में शामिल एमबीबीएस (MBBS) एक उच्च वेतन वाला करियर विकल्प है. एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार कक्षा 9वीं और 10वीं से ही नीट परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं. लेकिन बहुत कम ही उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो नीट परीक्षा पास कर पाते हैं. कई अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के बाद भी कम अंक आने के कारण एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिल पाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे करियर विकल्प के बारे में जो एमबीबीएस की तरह ही उच्च वेतन वाले हैं.
फार्मेसी
फार्मेसी 4 साल की डिग्री है जो मेडिकल क्षेत्र से संबंधित है. यह कोर्स दवा और चिकित्सा अनुसंधान और विकास पर केंद्रित है. आप फार्मेसी में मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma), बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma) और डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma) कर सकते हैं. इस फील्ड में आपको 2.5 लाख से लेकर 10 लाख तक की नौकरी मिल सकती है. इस कोर्स को करने के बाद आप क्लिनिकल फार्मेसिस्ट, फार्मेसी डायरेक्टर और ड्रग्स इंस्पेक्टर भी बन सकते हैं.
डेंटिस्ट
डेंटल केयर कोर्स, बीडीएस भी उच्च वेतन वाले करियर विकल्प में शामिल है. यह चिकित्सा की एक शाखा है, जो दंत चिकित्सा से जुड़ी हुई है. इसमें आपको सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी मिलती है. डेंटल में शुरुआती सैलरी 1.8 लाख से 5 लाख के करीब होती है, जो धीरे-धीरे बढ़कर 12 लाख तक पहुंच सकती है. एक स्पेशलाइज्ड दंत चिकित्सक का वेतन काफी ज्यादा होता है. सरकारी अस्पताल में डेंटिस्ट का वेतन 9 लाख से 12 लाख प्रति वर्ष के बीच होता है.
मेडिकल इमेजिंग तकनीक
बीएससी एमआईटी कोर्स जिसे मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस कहा जाता है, एक बेहतर करियर विकल्प है. इसमें विद्यार्थियों को ईसीजी (ECG), एमआरआई (MRI), सीटी स्कैन (CT SCAN), एक्स-रे (X-RAY) सहित रेडियोलॉजी से जुड़ी कई तकनीकें सिखाई जाती हैं. इस कोर्स को करने वाले युवा अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा वे सरकारी और निजी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन या रेडियोलॉजिस्ट के रूप में भी कार्य कर सकते हैं. एक अनुभवी रेडियोलॉजिस्ट प्रति माह 60,000 से 80,000 रूपए तक कमा सकते हैं.
Also Read: RRB Group D Exam Eligibility Criteria: क्या होगी रेलवे ग्रुप डी एग्जाम 2024 के लिए पात्रता मापदंड
नर्सिंग
भारत में नर्सिंग मेडिकल क्षेत्र में मिलने वाले करियर विकल्प में उच्च वेतन की श्रेणी में आता है. इस कोर्स में आप ओटी नर्स, आईसीयू नर्स, हेल्थ नर्स जैसे विभागों में महारत हासिल कर सकते हैं. सरकारी अस्पतालों में नर्सों की सैलरी शुरुआती दौर में 38,000 से 45,000 रूपए प्रति माह होती है.
स्वास्थ्य सेवा प्रशासन और प्रबंधन
स्वास्थ्य सेवा प्रशासन और प्रबंधन मेडिकल क्षेत्र में सबसे उच्च वेतन वाला करियर विकल्प है. इसका पैकेज बहुत ही आकर्षक होता है. इसमें आप मेडिकल डायरेक्टर, क्लीनिकल मैनेजर, रिसर्च मैनेजर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य बड़े पदों पर नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए आपको पद के अनुसार 5 लाख से लेकर 7 लाख तक प्रति माह वेतन मिल सकता है.
जरूर देखें: