19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR SO ASO Result 2024 घोषित, यहां जाने रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस

CSIR SO ASO Result 2024 : सीएसआईआर ने हाल ही में एसओ एएसओ स्टेज I परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.जो कैंडिडेट्स सीएसआईआर एसओ, एएसओ की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.csir.res.in पर देख सकते हैं. परिषद ने स्टेज 1 के परिणाम सोमवार 3 जून को घोषित कर दिए थे.

CSIR SO ASO Result 2024: सीएसआईआर ने आज, 3 जून को एसओ, एएसओ परिणाम 2023 घोषित कर दिया है.जो उम्मीदवार एसओ और एएसओ पदों के संयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षा( केस )- 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

CSIR SO ASO Result 2024 : 444 रिक्त पदों पर होनी है बहाली

सीएसआईआर एसओ एएसओ भर्ती 2024 प्रक्रिया के अगले चरण के लिए कुल 8,880 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.ये उम्मीदवार 7 जुलाई, 2024 को होने वाली चरण 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. भर्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य एसओ और एएसओ पदों के लिए 444 रिक्त पदों को भरना है.सीएसआईआर एसओ एएसओ पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी : चरण 1 , चरण 2 (7 जुलाई, 2024 को होनेवाली परीक्षा) और इंटरव्यू/कंप्यूटर एफिसिनेंसी टेस्ट.

Also Read : AIIMS में नहीं मिला दाखिला तो परेशान न हों, इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

Also Read : AP EAMCET Result 2024 को ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, देखें अपडेट

CSIR SO ASO Result 2024 : 3 जून को जारी किया गया था रिजल्ट

वहीं, सफल कैंडिडेट्स को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर उपल्ब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नए पेज पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और जन्म तिथि ये डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.सीएसआईआर केस 2023 भर्ती परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2023 से शुरू की थी, जो 12 जनवरी 2024 को समाप्त हुई था. इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले राउंड में स्टेज 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके रिजल्ट आज, 3 जून 2024 को जारी कर दिए गया है.

ऐसे देखें सीएसआईआर एसओ एएसओ परिणाम 2024

● आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in को ओपन करें .

● मुखपृष्ठ पर, ‘करियर और अवसर’ सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें.

●अब,”सीएसआईआर – संयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षा – 2023 (केस-2023)” पर क्लिक करें

●रिजल्ट की एक पीडीएफ खुल जाएगी सीएसआईआर एसओ एएसओ मेरिट सूची में अपना नाम/रोल नंबर खोजें.

●आगे की जरूरी के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

●सीएसआईआर एसओ एएसओ स्टेज 1 मेरिट सूची में स्टेज 2 परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के नाम, आवेदन संख्या और अन्य विवरण शामिल हैं.

Also Read : New IIM: असम को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, गुवाहाटी के पास मिला नया आईआईएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें