24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR NET भी हो गया कैंसिल, UGC से बातकर होगा नई तारीख का ऐलान

NTA ने 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित होने वाली CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नई परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित CSIR-UGC NET परीक्षा 2024 को कैंसिल कर दिया है. इसका मुख्य कारण UGC NET 2024 का कैंसिल होना है. NTA के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि संयुक्त CSIR-UGCNET परीक्षा जून-2024 अब नहीं होगी. इसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों को दे दी गई है. जल्द ही नई परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. परीक्षा की तिथि संबंधित वेबसाइट के माध्यम से घोषित होगी.

ALSO READ – CA बनने के लिए चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन सहित संपूर्ण जानकारी

हाइलाइट

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामCSIR NET 2024
परीक्षा संचालन संस्थाराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
पूर्ण परीक्षा का नामवैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन शुल्क (सामान्य)1150 रुपये
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा की अवधि3 घंटे

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  1. सबसे पहले आप CSIR UGC NET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    2. इसके बाद CSIR UGC NET 2024 सेक्शन पर जाएं: होमपेज पर जाएं.
    3. अपने खाते में लॉग इन करें: आपको अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
    4. एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर पहुंचें: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
    5. अपना विवरण वेरिफाई करें : डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड पर सभी विवरण सही हैं. इसमें आपका नाम, फोटो, परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र का विवरण शामिल है.
    6. एडमिट कार्ड प्रिंट करें: एडमिट कार्ड की कम से कम दो प्रतियां प्रिंट करें. बैकअप के लिए एक प्रति रखना उचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें