CSL recruitment 2024 : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर समेत 20 पद
सरकारी नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं से कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...
CSL recruitment 2024 : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एवं अकाउंटेंट के कुल 20 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 20
असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल) 3
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 8
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) 1
असिस्टेंट इंजीनियर (मेंटिनेंस) 3
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 1
असिस्टेंट फायर ऑफिसर 2
आवश्यक योग्यता
संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले युवा असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स, साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कॉमर्स स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कार्यानुभव की मांग भी की गयी है. अन्य पदों के लिए तय योग्यता एवं कार्यानुभव का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : MAZAGON Recruitment 2024 : नॉन-एग्जीक्यूटिव 202 पदों पर आवेदन का मौका
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय है, यानी आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 31 अक्तूबर, 1979 के बाद न हुआ हो. आयु की गणना 30 अक्तूबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे स्केल-1 के अनुसार 55,384 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन एवं कार्यानुभव के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये अदा करने होंगे. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से जारी किये गये इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 30 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cochinshipyard.in/uploads/career/3bc8ef0531241da6b773eef078230c00.pdf