CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज, 7 फरवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के उम्मीदवारों की ओएमआर आंसर शीट और आंसर की जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CTET Answer Key 2024: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की
सीबीएसई सीटीईटी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गयी है. आंसर की के साथ ही सीबीएसई की ओर से रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करवा दी गयी है. अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं.
CTET Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करें?
सीटीईटी उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, सीटीईटी उत्तर कुंजी पेपर 1 और सीटीईटी उत्तर कुंजी पेपर 2 दोनों तक पहुंचने के लिए सीटीईटी उत्तर कुंजी 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इस पर क्लिक करें और अपने सभी आवश्यक क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करें.
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
CTET Answer Key 2024: कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है. CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स – जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए.