CTET December 2024 : सीटेट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम डेट भी घोषित
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) - दिसंबर, 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन और कब होगी परीक्षा...
CTET December 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) दिसंबर 2024 की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को होगी. इस परीक्षा के लिए 17 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से आवेदन कर सकते हैं और इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी, जैसे परीक्षा का पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता, फीस, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है.
सीटेट के लिए ऐसे करें आवेदन
दिसंबर 2024 सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जायें और इसके बाद ‘अप्लाई फॉर सीटेट दिसंबर 2024’ लिंक पर क्लिक करें. नया रजिस्ट्रेशन करें और खुद को रजिस्टर करें. अपना आवेदन फॉर्म भरें, परीक्षा फीस का भुगतान करें और जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें. इसके बाद फॉर्म जमा करके भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें. सीटेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एकल पेपर परीक्षा के लिए 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये है.
देश के 136 शहरों में होगी परीक्षा
सीटेट दिसंबर 2024 की परीक्षा देश भर के 136 शहरों में आयोजित की जायेगी. सीटेट दिसंबर 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए होगी – पेपर I (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर II (कक्षा 6 से 8 के लिए). पेपर I उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. पेपर II के माध्यम से कक्षा छह से आठ तक के शिक्षक बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : अब 20 सितंबर तक कर सकते हैं कैट के लिए रजिस्ट्रेशन, आगे बढ़ी अंतिम तिथि