CUET PG 2024: एनटीए 7 मार्च को जारी करेगा एडमिट कार्ड, 4.62 लाख से भी अधिक आवेदन
CUET PG 2024: परीक्षा के लिए एनटीए सात मार्च को एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के 179 यूनिवर्सिटियों में पीजी में एडमिशन होगा. सीयूइटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी.
CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 11 मार्च से शुरू होने वाली सीयूइटी पीजी 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सात मार्च को जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 4,62,725 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. कुल छात्रों में लड़कियों की संख्याा 2,47,990, लड़कों की संख्या 2, 14,587 और थर्ड जेंडर की संख्या 9 है. वहीं, वर्ष 2023 में सीयूइटी पीजी में लगभग 4.56 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इस बार आवेदन की संख्या बढ़ी है.
तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा
देशभर के 179 यूनिवर्सिटियों में पीजी में एडमिशन CUET PG 2024 के स्कोर पर होगा. सीयूइटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी. CUET PG की परीक्षा कुल 105 मिनट की होगी. परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. सीयूईटी पीजी एग्जाम शिफ्ट टाइमिंग को लेकर डिटेल कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड जारी होने पर मिलेगी. परीक्षा में सामान्य वर्ग में 22 विषय, भाषा में 41, विज्ञान में 30, मानविकी में 26, एमटेक, हायर साइंसेज में 12, आचार्य में 26 पेपर हैं. CUET PG 2024 से संबंधित सारी जानकारी pgcuet.samarth.ac.in या cuet.nta.nic.in पर आप चेक कर सकते हैं.
CUET PG: 179 विश्वविद्यालय में दाखिला
CUET PG 2024 की मेरिट से कुल 179 यूनिवर्सिटियों में पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. इसमें 51 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 41 स्टेट यूनिवर्सिटी, 13 डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी और 74 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल है. डीयू, बीएचयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, जेएनयू के साथ बिहार में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार गया व महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के साथ अन्य कई यूनिवर्सिटियों में सीयूइटी पीजी 2024 की मेरिट से एडमिशन होगा.