गया के CUSB में PG के लिए आवेदन प्रक्रिया इस दिन होगी बंद, जल्द करें आवेदन

गया स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUSB) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी तक जारी है. CUET PG-2025 परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं.

By Anshuman Parashar | February 5, 2025 9:20 PM

गया स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUSB) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रही है. इस प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को CUET-PG-2025 परीक्षा में भाग लेना होगा, जो मार्च में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी.

कुलपति की प्रतिक्रिया

CUSB के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस शैक्षणिक सत्र से एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम की सीटों की संख्या 38 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है.

आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम के अनुसार, विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों और पात्रता मानदंडों के बारे में जानकारी सीयूएसबी की वेबसाइट (www.cusb.ac.in) पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की संख्या

  • एमएससी बायोटेक्नोलॉजी: 35
  • एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स: 45
  • एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस: 45
  • एमएससी लाइफ साइंस: 45
  • एमएससी जियोलॉजी: 45
  • एमए / एमएससी जियोग्राफी: 45
  • एलएलएम: 50
  • एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स: 45
  • एमएससी स्टैटिस्टिक्स: 45
  • मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स: 45
  • एमएससी कंप्यूटर साइंस: 45
  • एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: 45
  • एमएससी फिजिक्स: 45
  • एमएससी केमिस्ट्री: 45
  • एम फार्मा (फार्मास्यूटिक्स): 15
  • एम फार्मा (फार्माकोलॉजी): 15
  • एम कॉम: 45
  • एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन: 45
  • एमए/एमएससी साइकोलॉजी: 45
  • एमए सोशियोलॉजी: 45
  • एमएसडब्ल्यू: 45
  • एमए इकोनॉमिक्स: 45
  • एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स: 45
  • एमए हिस्ट्री: 45
  • एमए इंग्लिश: 45
  • एमए हिंदी: 45
  • एमएड: 63
  • एमपीएड: 40

ये भी पढ़े: साइकल से आया चोर और बुलेट लेकर हुआ फरार, गया से चोरी का अनोखा मामला आया सामने

पंजीकरण की प्रक्रिया

CUSB में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक है. यह प्रवेश परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च तक पूरे देश और विदेशों के निर्धारित केंद्रों पर सीबीटी (ऑनलाइन) के माध्यम से होगी.

Next Article

Exit mobile version