CUET PG Admit Card 2024: 19 मार्च की परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET PG Admit Card 2024 सीयूईटी पीजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Neha Singh | March 16, 2024 12:33 PM
an image

CUET PG Admit Card 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 19 मार्च की सीयूईटी पीजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी परीक्षा 28 मार्च, 2024 तक चलेगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा. परीक्षा के दिन छात्रों को अपना एडमिट कार्ड जरूर ले जाना है. छात्रों को इसके अलावा परीक्षा के दिन एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा.

CUET PG Admit Card 2024: 157 विषयों में परीक्षा

इस साल कुल 157 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए कुल 4,62,589 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 4 मार्च को ही जारी कर दिया गया था. यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी 2024 पीजी) सिटी स्लिप/एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो उसे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है. एनटीए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित करती है. सीयूईटी पीजी एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हैं, जिसके माध्यम से राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है. आप इस डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET PG Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड

  • सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाईट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘CUET PG 2024 Admit Card Link’ पर क्लिक करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें.

CUET PG Admit Card 2024: ये डिटेल्स करें चेक

  • छात्र का नाम
  • फोटो और साइन
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का माध्यम
  • जेंडर
  • परीक्षा केंद्र का नाम और स्थान
  • परीक्षा का समय
  • सेंटर कोड
  • परीक्षा विषय
  • परीक्षा की तारीख और समय

Also Read: CUET UG 2024: 15 विषयों की एक दिन होगी परीक्षा, इन विषयों की हो सकती है ऑफलाइन परीक्षा

Also Read: CUET PG 2024: 21 से 28 मार्च की परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, यहां करें चेक

Exit mobile version