11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी के लिए करेक्शन विंडो खुला,ऐसे करें आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 परीक्षा के लिए आज (6 अप्रैल) से ऑनलाइन आवेदन संपादन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.

CUET UG 2024 Application Correction Window Opens: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो खुल चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन पत्र संपादित या संशोधित कर सकते हैं.

: ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘पंजीकरण/लॉगिन’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें.
स्टेप 4: फॉर्म में संबंधित विवरण को सही/संपादित करें > परिवर्तनों को सहेजें.
स्टेप 5: संशोधित फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

कब डाउनलोड कर सकेंगे CUET UG 2024 एडमिट कार्ड ?

प्रवेश परीक्षा की घोषणा होने के बाद CUET UG 2024 मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

CUET UG 2024 परीक्षा का कब होगा आयोजन ?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसके 30 अप्रैल को आने की संभावना है.

क्या है सीयूईटी यूजी ?

2022 से शुरू सीयूईटी यूजी (CUET UG) देश भर में राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों सहित किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय या अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश सुरक्षित करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक एकीकृत अवसर प्रदान करता है.

ओडिशा एसएससी ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन

क्या CUET UG 2024 एक ऑनलाइन परीक्षा होगी?

सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी; यानी छात्रों के पास पेन-पेपर या ऑनलाइन परीक्षा मोड चुनने का विकल्प होगा.

चाहते हैं बढ़िया प्लेसमेंट? ये हैं दिल्ली के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस

परीक्षा किस भाषा में आयोजित की जाएगी सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा

सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू तमिल, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली और असमिया सहित कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें