24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2024: सीयूइटी यूजी परीक्षा के दौरान चुनाव की दो तिथि टकरायी, तय तारीख पर ही होगा एग्जाम

CUET UG 2024 यूजीसी चेयरमैन ने बताया है कि सीयूइटी यूजी का फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 मार्च के बाद हमें यह पता चल पायेगा कि सीयूइटी 2024 के लिए कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया है. डाटा और इलेक्शन डेट के आधार पर ही एनटीए सीयूइटी यूजी 2024 डिटेल डेटशीट जारी करेगा.

CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2024 परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं होगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीयूइटी एग्जाम 2024 की डेट नहीं बदली जायेगी. सीयूइटी यूजी 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जायेगी. इस दौरान लोक सभा चुनाव की दो तिथि 20 और 25 मई परीक्षा से टकरा रही है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि एग्जाम का शेड्यूल बदला नहीं जायेगा. परीक्षा 15 से 31 मई के बीच ही होगी. डेटशीट चुनाव तिथि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा.

CUET UG 2024: 26 मार्च के बाद डिटेल डेटशीट होगी जारी

यूजीसी चेयरमैन ने बताया है कि सीयूइटी यूजी का फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 मार्च के बाद हमें यह पता चल पायेगा कि सीयूइटी 2024 के लिए कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया है. उनके ज्योग्रफिकल डिस्ट्रीब्यूशन का भी तभी पता चल पायेगा, यानी किस राज्य, किस क्षेत्र से कितने छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इस डाटा और इलेक्शन डेट के आधार पर ही एनटीए सीयूइटी यूजी 2024 डिटेल डेटशीट जारी करेगा.

CUET UG 2024: परीक्षा पैटर्न में हुआ है बदलाव

इस साल सीयूईटी परीक्षा के लिए प्रश्नों के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है. परीक्षा के लिए छात्रों को अब 45 मिनट का ही वक्त मिलेगा. हालांकि कुछ विषयों के लिए 1 घंटे का वक्त भी दिया जाएगा. इन विषयों में अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, कैमिस्ट्री, मैथ्स और इंफॉर्मटिक्स प्रैक्टिस शामिल है.सीयूईटी परीक्षा परीक्षा पैटर्न

CUET UG 2024: कई परीक्षा तिथि में बदलाव संभव

नीट 2024 की परीक्षा पांच मई को आयोजित की जायेगी. जबकि सात मई को चुनाव की तिथि है. चुनाव को देखते हुए नीट यूजी तिथि में बदलाव की योजना बनायी जा रही है. वहीं, जेइइ अप्रैल सत्र की परीक्षा चार से 15 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. 16 को पहले चरण का चुनाव है. इससे परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में परेशानी हो सकती है. एनटीए जेइइ मेन अप्रैल 2024 का डेट न बदले, लेकिन ऐसा निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. आधिकारिक सूचना जल्द जारी की जायेगी.

Also Read: JEE MAINS Session 2: 4 अप्रैल से जेईई मेंस की परीक्षा, जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप

Also Read: NEET UG 2024: आज से कर सकते हैं आवेदन विंडो में सुधार, 20 मार्च को बंद होगी करेक्शन विंडो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें