CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 के पेपर्स पर पड़ेगा लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का असर, बदल सकती है संभावित तिथि
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा की तारीखें लोकसभा इलेक्शन की तारीखों पर निर्भर करेगी. इसके लिए लोकसभा इलेक्शन की घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है.
CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा की तारीखें इस बार बदल भी सकती हैं. फिलहाल इस एग्जाम को 15 मई से लेने की संभावित तिथि जारी की गई थी, किंतु लोकसभा चुनाव की वजह से इस तिथि में परिवर्तन हो सकता है. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है. सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए टेंटेटिव शेड्यूल बहुत पहले जारी कर दिया गया था. ये अब बदल सकता है. इसके लिए प्रबंधन इलेक्शन का शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहा है.
15 मई से परीक्षा होनी थी
CUET UG 2024: यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक पार्लियामेंट चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 की तारीखें तय करेगा. सीयूईटी यूजी एग्जाम का टेंटेटिव शेड्यूल बहुत पहले जारी किया गया था. पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 15 मई से आयोजित होनी थीं. 31 मई 2024 तक इन परीक्षाओं के संपन्न होने की बात कही गई थी साथ ही रिजल्ट का शेड्यूल भी संभावित था. 30 जून तक रिजल्ट जारी किए जाने की बात कही गई थी.
CUET UG 2024: इलेक्शन की घोषणा होने का इंतजार
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने एक एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा है कि सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा की तारीखें लोकसभा इलेक्शन की तारीखों पर निर्भर करेगी. इसके लिए लोकसभा इलेक्शन की घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है. उक्त तारीखें घोषित हो जाने के बाद सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा की फाइनल तारीखें घोषित कर दी जाएंगी.
CUET UG 2024: ओएमआर शीट पर भी ली जाएगी परीक्षा
एनटीए सीयूईटी के नोटिफिकेशन के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 के कैंडिडेट 26 मार्च 2024 की रात 11.50 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in. पर रजिस्ट्रेशन के लिए विकसित कर सकते हैं साथ ही इस एग्जाम से संबंधित ताजा अपडेट के लिए इस वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में भी होगी.
दूर दराज के कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के साथ-साथ पेन और पेंसिल पैटर्न यानी ऑफलाइन मोड में भी परीक्षा होगी. अर्थात परीक्षा ओएमआर शीट पर भी ली जाएगी. इससे सुविधा यह होगी कि यह परीक्षा ग्रामीण क्षेत्र के केदो पर भी ली जा सकेंगे जहां अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद नहीं हो.
Also Read: JEE Mains 2024 Session 2: आज बंद होने वाली है जेईई मेन्स की रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें अप्लाई