22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2024: 15 विषयों की एक दिन होगी परीक्षा, इन विषयों की हो सकती है ऑफलाइन परीक्षा

CUET UG 2024: किन-किन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा होगी और कौन से विषय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के दायरे में आयेंगे, इसका फैसला स्टूडेंट्स के द्वारा किये गये आवेदनों पर निर्भर करेगा.

CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी इस बार हाईब्रिड मोड में होगा. इसका फैसला पहले ही कर दिया गया है. किन-किन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा होगी और कौन से विषय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के दायरे में आयेंगे, इसका फैसला स्टूडेंट्स के द्वारा किये गये आवेदनों पर निर्भर करेगा. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने बताया है कि दो वर्षों के आवेदनों को देखें तो 12 से लेकर 15 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन हो सकती है. इनमें केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज, कंप्यूटर साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, मैथ्स, बायोलॉजी, अकाउंट्स जैसे विषय शामिल है. लैंग्वेज में इंग्लिश, हिंदी शामिल हैं. इन सभी विषयों में आवेदन ज्यादा आते हैं. इस कारण इन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा एक दिन में ही हो सकेगी.

CUET UG 2024: नहीं होगी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया

CUET UG 2024: जिन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा होगी, उनमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी नहीं अपनानी होगी. ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्कूलों और कॉलेजों में सेंटर बनाये जा सकेंगे और इससे दूर-दराज के छात्रों को परीक्षा के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद परीक्षा के लिए फाइनल डेटशीट जारी की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) उन विषयों की परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन एंड पेंसिल पैटर्न में करेगी, जिनमें बहुत ज्यादा आवेदन होंगे. प्रो कुमार ने कहा कि वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च है. 29 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा. इसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा के लिए शहर की घोषणा होगी. वहीं मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. जबकि सीयूइटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 के बीच कराया जायेगा. वहीं सीयूइटी यूजी 2024 रिजल्ट 30 जून को घोषित होगा.

CUET UG 2024: 27 डोमेन सब्जेक्ट का चयन

CUET UG 2024: सीयूइटी के लिए छात्रों के पास 33 लैंग्वेज, 27 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट का विकल्प है. इस तरह से 61 विषयों का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा इस बार एक बड़ा बदलाव यह है कि एक छात्र अधिकतम छह विषयों की ही परीक्षा दे सकता है, जबकि पिछले साल 10 विषयों की परीक्षा देने का विकल्प था. छात्रों को सेक्शन 1ए में दिए गए 13 लैंग्वेज, 1बी में दी गयी 20 लैंग्वेज में से विषय चुनने होंगे. एक अन्य सेक्शन में 27 डोमेन विषयों में से पेपर चुन सकते हैं. इसके अलावा सेक्शन तीन जनरल टेस्ट का होगा. अकाउंट्स, इकनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस, केमिस्ट्री, मैथ्स, अप्लाइड मैथ्स और जनरल टेस्ट की परीक्षा एक घंटे की होगी और बाकी विषयों की परीक्षा 45 मिनट की होगी. देश की कई यूनिवर्सिटीज में जनरल टेस्ट को महत्व दिया जाता है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र को कम-से-कम एक लैंग्वेज और जनरल टेस्ट के विकल्प पर ध्यान देना चाहिए.

Also Read: DLED: डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए 15 मार्च तक भरें फॉर्म

Also Read: IGNOU January 2024 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें