CUET UG 2024: दिल्ली में बुधवार को होने वाली CUET-UG परीक्षा टली, जानें अब कब होगी परीक्षा

CUET UG 2024: दिल्ली में बुधवार 15 मई को होनी वाली CUET-UG परीक्षा टल गई है. नई तारीख की घोषणा भी कर दी गई है.

By ArbindKumar Mishra | May 16, 2024 11:23 AM

CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को कहा कि 15 मई को होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -स्नातक (सीईयूटी-यूजी) को अपरिहार्य कारणों से दिल्ली भर के केंद्रों के लिए स्थगित कर दिया गया है. उसने कहा कि परीक्षा अब दिल्ली में 29 मई को होगी और अभ्यर्थियों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. हालांकि यह परीक्षा बाकी जगहों पर होगी. 16, 17 और 18 मई को सभी जगहों पर परीक्षा होगा.

अन्य जगहों पर होगी परीक्षा

एनटीए ने कहा कि 15 मई को होने वाली परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश भर के सभी शहरों और विदेशों में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर अन्य तिथियों (16, 17 और 18 मई) को निर्धारित परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

एनटीए ने क्या बताया कारण

एनटीए ने एक बयान में कहा, सभी संबंधित अभ्यर्थियों और हितधारकों को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से, परीक्षा पेपर (रसायन विज्ञान – 306, जीवविज्ञान – 304, अंग्रेजी – 101 और सामान्य परीक्षा – 501) जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित की गई थी, केवल दिल्ली भर के केंद्रों में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्थगित कर दिया गया है.

कहां और कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

दिल्ली में सीयूईटी यूजी परीक्षा कल यानी 15 मई 2024 से शुरू होना था, लेकिन उसे टाल दिया गया है. इस साल परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड अगर अबतक आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो exams.nta.ac.in/cuet-ug से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के बिना आप परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर पाएंगे. यह परीक्षा 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाता है.

Also Read: सीबीएसई 17 मई से शुरू करेगा 10वीं एवं 12वीं के अंक सत्यापन एवं पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया, जानें पूरा शेड्यूल 

Next Article

Exit mobile version