Loading election data...

CUET UG 2024 Registration आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब 5 अप्रैल तक करें अप्लाई

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta.ac.in/CUET-UG पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.

By Shaurya Punj | April 1, 2024 3:19 PM

CUET UG 2024 Registration Last Date Extended: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन डेट फिर से बढ़ा दी है. स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2024 तक है. उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CUET UG 2024: दूसरी बार बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन डेट

यह दूसरी बार है जब सीयूईटी यूजी 2024 (CUET UG 2024) आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है. पहले इसे 26 मार्च को बंद होना था, फिर इसे 26 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया.

CUET UG 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड

आवेदन विंडो बंद होने के बाद छात्रों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए समय दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सिटी स्लिप जारी की जाएगी. सीयूईटी यूजी 2024 (CUET UG 2024) एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.

Also Read: जल्द जारी की जाएगी आंसर की और रिस्पांस की

CUET UG 2024: एक्जाम डेट्स

इस वर्ष, सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET- UG 2024) 15 से 31 मई तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह से चरणों में जारी किए जाएंगे. परीक्षाएं देश भर में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी जिनमें अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी, गुजराती, मलयालम, पंजाबी, मराठी, तेलुगु, तमिल, असमिया, कन्नड़, उड़िया और उर्दू शामिल हैं. उम्मीदवार उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट से सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

CUET UG 2024: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in या cuet.samarth.in पर जाएं.
स्टेप 2: CUET UG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और फिर उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा
स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें
स्टेप 4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवश्यक आवेदन पत्र का भुगतान करें
नोट: CUET UG 2024 पंजीकरण पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Next Article

Exit mobile version