17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Current Affairs 2024: गीतकार गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार

Current Affairs 2024: आज हम छात्रों एवं पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहे हैं

Current Affairs 2024: प्रभात खबर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs 2024: प्रसिद्ध लेखक, कवि, गीतकार और फिल्म निर्देशक गुलजार एवं संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है. गुलजार को अपनी पीढ़ी के बेहतरीन उर्दू कवियों में से एक माना जाता है और वह हिंदी सिनेमा के शीर्ष निर्देशक और लेखक हैं. रामभद्राचार्य, एक प्रसिद्ध हिंदू आध्यात्मिक नेता, शिक्षक और चार महाकाव्यों सहित 240 से अधिक पुस्तकों और ग्रंथों के लेखक हैं. वह मध्य प्रदेश के चित्रकूट में तुलसी पीठ के संस्थापक और प्रमुख भी हैं. ज्ञानपीठ चयन समिति ने एक बयान में कहा, ‘यह पुरस्कार (2023 के लिए) दो भाषाओं के प्रतिष्ठित लेखकों संस्कृत साहित्यकार जगद्गुरु रामभद्राचार्य और प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार गुलजार को देने का निर्णय लिया गया है.’ यह 1965 से भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिये जाने वाले ज्ञानपीठ पुरस्कार का 58वां संस्करण है. यह भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसकी स्थापना 1944 में की गयी थी. यह पुरस्कार दूसरी बार संस्कृत के लिए और पांचवीं बार उर्दू के लिए दिया जा रहा है. पुरस्कार में 11 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, वाग्देवी की एक प्रतिमा और एक प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है. 2022 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार गोवा के लेखक दामोदर मौजो को मिला था.

मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस की सफल लॉन्चिंग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने तीसरी पीढ़ी के मौसम सैटेलाइट इनसैट-3डीएस को बीते 17 फरवरी की शाम को सफलतापूर्वक प्रारंभिक अस्थायी कक्षा (ऑर्बिट) में स्थापित कर दिया. इस सेटेलाइट को इसरो के ‘नॉटी बॉय’ कहे जाने वाले जीएसएलवी रॉकेट- जीएसएलवी-एफ से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. यह जीएसएलवी-एफ14 की 16वीं और स्वदेशी क्रायो स्टेज के साथ प्रक्षेपण यान की 10वीं उड़ान थी. इनसैट-3डीएस की मदद से प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा. इस सैटेलाइट का वजन 2274 किलोग्राम है और इसका उपयोग पृथ्वी विज्ञान, मौसम विज्ञान, खोज एवं बचाव तथा महासागरीय प्रौद्योगिकी के लिए किया जायेगा. इनसैट-3डीएस सैटेलाइट के माध्यम से मौसम से जुड़ी जानकारी हासिल करने और भूमि संरक्षण के क्षेत्र में सुधार करने में भी मदद मिलेगी. वर्तमान में मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट-3डी और इनसैट-3डीआर की सहायता से मौसम की जानकारी प्राप्त की जाती है. इनसैट-3डी को 26 जुलाई, 2013 और इनसैट-3डीआर को 8 सितंबर, 2016 को प्रक्षेपित किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना पर लगाई रोक
सर्वोच्च न्यायालय ने बीते 15 फरवरी को चुनावी बॉन्ड (इलेक्ट्रोरल बॉन्ड) योजना पर सर्वसम्मति से रोक लगाने का निर्णय लिया है. शीर्ष अदालत ने चुनावी बॉन्ड का विक्रय करने वाले बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ को 3 हफ्ते में चुनाव आयोग के साथ सभी जानकारियां साझा करने का निर्देश दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वर्ष 2023 से लेकर अब तक की सारी जानकारियां चुनाव आयोग को देगा एवं आयोग इन जानकारियों को कोर्ट को प्रेषित करेगा. फैसला सुनाते हुए सीजेआई ने कहा कि चुनावी बॉन्ड, सूचना के अधिकार का उल्लंघन है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से पिछले पांच वर्षों के चंदे का हिसाब-किताब भी देने के लिए कहा है. अब निर्वाचन आयोग को यह जानकारी देनी होगी कि बीते 5 वर्षों में किस राजनीतिक दल को किसने कितना चंदा प्रदान किया गया. चुनावी बॉन्ड एक वचन-पत्र या धारक बांड की प्रकृति का एक उपकरण है, जिसे किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा खरीदा जा सकता है, बशर्ते वह व्यक्ति या निकाय भारत का नागरिक हो या भारत में निगमित हो.

संजय कुमार जैन बने आईआरसीटीसी के चेयरमैन

संजय कुमार जैन ने पब्लिक सेक्टर की आईआरसीटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभाल लिया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूर‍िज्म कॉरपोरेशन लििमटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बताया गया है कि संजय कुमार जैन पहले नॉर्थ रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर थे. संजय कुमार जैन का कार्यकाल पद संभालने की तारीख से उनके र‍िटायर होने की तारीख 31 दिसंबर, 2026 तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले होगा) जारी रहेगा. जैन भारतीय रेल यातायात
सेवा (आईआरटीएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं.

साउथ इंडियन बैंक बना सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक
साउथ इंडियन बैंक ने हाल ही में 19वें ‘आईबीए वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी सम्मेलन, एक्सपो और उद्धरण’ में ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक’ का खिताब जीता है. इंडियन बैंक्स एसोशिएसन (आईबीए) नवीनतम बैंकिंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन का पता लगाने और संभावित पार्टनर्स के साथ जुड़ने का एक मंच है. आईबीए का गठन 26 सितंबर, 1946 को भारत में बैंकिंग मैनेजमेंट के एक रिप्रेजेंटेटिव बॉडी के रूप में किया गया था. यह मुंबई में स्थित भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों का एक संघ है.

स्वाति पोर्टल का शुभारंभ
विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी में स्वाति पोर्टल लॉन्च किया है. स्वाति पोर्टल से तात्पर्य ‘साइंस फॉर विमेन-ए टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ से है. स्वाति पोर्टल को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है. महिलाओं के लिए विज्ञान-एक प्रौद्योगिकी एवं नवाचार (स्वाति) पोर्टल एक संपूर्ण इंटरेक्टिव डेटाबेस है एवं यह भारत में अपनी तरह का पहला पोर्टल है. इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च द्वारा विकसित किया गया है.

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी, 2024 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर, बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन किया. लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह मंदिर 27 एकड़ क्षेत्र में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट है. इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है. इस मंदिर में तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च तकनीक वाले 300 से अधिक सेंसर लगाये गये हैं. मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है और नींव को भरने के लिए ‘फ्लाई ऐश’ का उपयोग किया गया है.

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने जीता एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब
भारत की महिला बैडमिंटन टीम ने 18 फरवरी को मलेशिया के सेलांगोर में थाईलैंड को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने खेल के इतिहास में पहली बार प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता है. भारतीय जीत में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने सिंगल्स और त्रिशा जौली व गायत्री गोपीनाथ की जोड़ी एवं अनमोल खरब ने अपने मुकाबले जीतकर अहम भूमिका निभाई.

अश्विन बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
इंडियन ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 16 फरवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. 37 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने राजकोट में दूसरे दिन अंतिम सत्र में इंग्लैंड के जैक क्रॉली को आउट किया. वह अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी हैं.

अनुश अग्रवाल ने जीता पहला पेरिस ओलिंपिक कोटा
एशियाई खेलों के पदक विजेता अनुश अग्रवाल ने देश के लिए ड्रेस अनुशासन का अब तक का सबसे पहला पेरिस ओलिंपिक कोटा प्राप्त किया है. घुड़सवारी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ-एफईआई ने कल पेरिस ओलिंपिक कोटा प्राप्त करने की घोषणा की. अनुश अग्रवाल ने पिछले वर्ष एशियाई खेलों में घुड़सवारी में पहला कांस्य पदक जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें