Loading election data...

Current Affairs: देखें आज 11 नवंबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब

आज 11 नवंबर को हम आपको बताएंगे देश दुनिया से जुड़े 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब.

By Pushpanjali | November 11, 2024 9:37 AM
an image

हाल ही में किस देश ने 1 जनवरी 2025 से “बुर्का पर प्रतिबंध” लागू करने की घोषणा की है?

स्विट्ज़रलैंड

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार जनवरी से जून 2024 तक वित्तीय धोखाधड़ी से होने वाला नुकसान कितना करोड़ है?

₹11,269 करोड़

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-2021 के अनुसार पाँच वर्ष से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं?

67.1%

हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिन्द’ पुणे में आयोजित हुआ है?

ऑस्ट्रेलिया

हाल ही में कहां नए एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की शुरुआत की गई है?

असम

हाल ही में किस देश ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) वीजा कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की है?

कनाडा

हाल ही में कहां ‘भारतीय सड़क कांग्रेस’ के 83वें वार्षिक सत्र का उद्घाटन किया गया है?

रायपुर

उत्तराखंड राज्य ने 09 नवंबर को __ स्थापना दिवस मनाया है.

25वां

हाल ही में किस बैंक ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में इनोवेशन हब लॉन्च किया है?

भारतीय स्टेट बैंक

प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाया जाता है?

11 नवंबर

Also Read: Sarkari Naukri: राजस्थान में 25000 पदों पर बंपर बहाली, जल्द कर लें आवेदन

Also Read: Bihar Success Story: घर-गृहस्थी संभालते हुए जारी रखी पढ़ाई, जानें बिहार की इस बेटी का IPS Officer बनने का सफर

Exit mobile version