दिल्ली डीएसएसएसबी करेगा टीजीटी समेत 1841 पदों पर बहाली, आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 सितंबर, देखें पूरी डिटेल
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) टीचिंग की सरकारी नौकरी से जुड़ने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है. हाल में डीएसएसएसबी ने शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक 1841 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें कौन-कौन से हैं पद और आप इनके लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन...
Delhi DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रयोगशाला सहायक समेत कुल 1841 शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Delhi DSSSB Recruitment: कुल पद 1841
-
म्यूजिक टीचर 182
-
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर 581
-
सर्विलेंस वर्कर 13
-
लैब असिस्टेंट 11
-
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी) 5
-
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बेलिस्टिक्स) 5
-
लेबोरेटरी असिस्टेंट (फोटो) 3
-
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बेलिस्टिक्स) 7
-
साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी) 5
-
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी) 9
-
साइंटिफिक असिस्टेंट (बेलिस्टिक्स) 7
-
लैब असिस्टेंट ग्रेड-4 138
-
असिस्टेंट (ओटी/सीएसएसडी) 118
-
टेक्नीशियन (ओटी/सीएसएसडी) 72
-
रेडियोग्राफर (ए एंड एफ डब्ल्यू) 32
-
स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट 244
-
ईवीजीसी (पुरुष) 138
-
ईवीजीसी (महिला) 50
-
पीजीटी इंग्लिश पुरुष 21
-
पीजीटी इंग्लिश महिला 8
-
टीजीटी कंप्यूटर साइंस 6
-
होम्योपैथिक कंपाउंडर 9
उपरोक्त पदों समेत अन्य पदों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
Delhi DSSSB Recruitment: कौन कर सकता है आवेदन
म्यूजिक टीचर के लिए बीए म्यूजिक या 12वीं के बाद संगीत विशारद परीक्षा/ संगीत रत्न डिप्लोमा की योग्यता मांगी गयी है. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (स्पेशल एजुकेशन टीचर) के लिए बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) या इसके समकक्ष के साथ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. टीजीटी पदों पर आवेदन करनेवाले आवेदक के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री, बीएड डिग्री और सीटीईटी परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास होना चाहिए. पीजीटी पदों पर किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही संबंधित विषय में किसी कॉलेज/ हायर सेकेंडरी स्कूल/ हाई स्कूल में पढ़ाने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए. पीआरटी पदों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं, प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा और आवेदक के पास सीटीईटी परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
आयु सीमा
म्यूजिक टीचर के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष तय है. अन्य पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये व ग्रेड पे 4800 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए वन टियर एग्जाम होगा. इसके बाद पद के हिसाब से स्किल टेस्ट लिया जायेगा. इन दो पड़ावों को पार करनेवाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन : पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2023.
विवरण देखें : https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/DSSSB/marquee-files/advt_no_02-23.pdf