13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi University UG Admission 2024 में दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर प्रेफरेंस भरने की अंतिम तिथि आज

Delhi University UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक कोर्सेस में दाखिले के लिए कोर्स और कॉलेज चुनने के लिए छात्रों को आज भर का समय दिया जा रहा है.छात्रों के पास आज आखिरी मौका है वे अपनी वरीयता CSAS पोर्टल पर आज तक ही भर सकते हैं.

Delhi University UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने छात्रों के लिए अपने पसंद के अनुसार के कोर्स और कॉलेज का चयन करके भरने की समय सीमा बढ़ा दी है. छात्र अपनी वरीयता के आधार पर आज 9 अगस्त तक सबमिट कर सकते है.ऐसे छात्र जिन्होंने ने अपना फेज 1 रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, उन्हें आवेदन प्रक्रिया के फेज 2 को पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी के पोर्टल du.ac.in पर लॉग इन करना पड़ेगा.आज आखिरी समय सीमा के बाद, सेंट्रल सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) में छात्रों के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकताओं के उपयोग उनके अलॉटमेंट और एडमिशन को निर्धारित करने के लिए किया जाएगा.

महत्त्वपूर्ण तारीख

•प्राथमिकता के आधार पर कोर्से और कॉलेज भरने की तिथि- 1 अगस्त से 9 अगस्त

•भरे गए प्राथमिकताओं की ऑटो लॉकिंग- 9 अगस्त 11.59 pm

•सिम्युलेटेड रैंक की घोषणा -11 अगस्त, शाम 5 बजे

•प्राथमिकता को बदलने की विंडो- 11 अगस्त से 12 अगस्त

•पहली डीयू CSAS 2024 अलॉटमेंट लिस्ट की घोषणा- 16 अगस्त

•कक्षा प्रारंभ-29 अगस्त

Also Read: DATA SCIENCE Career Scope: जानें क्या है डाटा सांइस कोर्स, देखें करियर ऑप्शंस और सैलरी पैकेज

Delhi University UG Admission 2024: यूजी में है लगभग 71000 सीटों के संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 93,500 से भी ज्यादा छात्रों ने अपने कॉलेज और कोर्स का चयन करके प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण को पूरा कर लिया है. CSAS (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल पर 71,000 सीटों के लिए अब तक लगभग 300,090 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं.

ऐसे करें अप्लाई

•दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in को ओपन करें.

•होमपेज पर स्नातक कैटेगरी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

•रजिस्ट्रेशन करें अपने आवश्यक डिटेल्स भरें.

•रजिस्टर करने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

•आवेदन भरें और आवेदन शुल्क के साथ जमा करें.

•सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें.

•भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: Sports Quota in Government Jobs: जानें स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर कैसे मिलती है सरकारी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें