DFCCIL recruitment 2025 : मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत 642 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
प्रतिष्ठित संस्थान की नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से डीएफसीसीआईएल ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), जूनियर मैनेजर एवं एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें पद के अनुसार निर्धारित योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में...
DFCCIL recruitment 2025 : डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल पदों की संख्या 642 है. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 642
मल्टी टास्किंग स्टाफ 464
एग्जीक्यूटिव-सिविल 36
एग्जीक्यूटिव-इलेक्ट्रिकल 64
एग्जीक्यूटिव-सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन 75
जूनियर मैनेजर (फाइनेंस) 3
आवश्यक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए दसवीं पास होने के साथ एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं. एग्जीक्यूटिव पद के लिए संबंधित क्षेत्र में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. वहीं, जूनियर मैनेजर के पद पर सीए/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएस/ एमबीए (फाइनेंस)/पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंस की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : BOB recruitment 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा में भरे जायेंगे 1267 पद, आप 27 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा
सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय है. अधिकतम आयु सीमा जूनियर मैनेजर एवं एग्जीक्यूटिव के लिए 30 वर्ष, एमटीएस के लिए 33 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1 और सीबीटी-2, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इवैल्यूएशन टेस्ट आदि के माध्यम से किया जायेगा. पद के अनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
वेतन
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 16,000 से 45,000 रुपये प्रतिमाह, एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रतिमाह और जूनियर मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से 1,60,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 फरवरी, 2025 है.
आवेदन शुल्क : जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये एवं एमटीएस पद के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://dfccil.com/upload/Advertisement-2024-(09-01-2025-Final)-updated-Link_KFYD.pdf