DLED के पहले और दूसरे साल के लिए आवेदन का कल तक ही मौका, ऑनलाइन भरें फॉर्म

DLED डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स शुक्रवार तक ही आवेदन कर सकते हैं. 15 मार्च को डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि है.

By Neha Singh | March 14, 2024 10:13 AM

DLED डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स शुक्रवार तक ही आवेदन कर सकते हैं. 15 मार्च को डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि है. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 16 से 21 मार्च तक परीक्षार्थी आवेदन फार्म भर सकते हैं. हर परीक्षार्थी के लिए विलंब शुल्क 175 रुपये है. समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई थी. तारीख बढ़ाए जाने के बाद बीएसईबी द्वारा बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि 12 से 15 मार्च तक रखी गई है.

DLED: 18 तक करें अपडेट

डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए राजकीय एवं निजी कोटि के डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्राचार्य, व्याख्याता की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. संस्थान ऑफिशियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर 12 से 18 मार्च तक डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपलोड करेंगे.

DLED: तय समय में जमा करें फार्म

जिन स्टूडेंट्स का परीक्षा शुल्क तय समय सीमा तक ऑनलाइन जमा कर दिया गया है, लेकिन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं किया गया है, ऐसे संबंधित संस्थान के प्राचार्य लंबित परीक्षा आवेदन पत्र एंव शुल्क इन बढ़ाए गए डेट में जरूर जमा हो जाना चाहिए. इस समय में जो छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिट नहीं कर पाएगें उनका प्रवेश मान्य नहीं होगा. इसके लिए संबंधित संस्थान के प्राचार्य दोषी होंगे. परीक्षार्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाइ करने के लिए परीक्षार्थियों को कॉलेज या इंस्टीट्यूट की यूजर आईडी और पासवर्ड या ओटीपी डालकर लॉगिन करना होगा.

Also Read: BPSC TRE3 Admit Card: बिहार ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, bpsc.bih.nic.in से करें डाउनलो

Also Read:JEE MAINS Session 2: जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Next Article

Exit mobile version