DNB PDCET Result 2024: NBEMS ने जारी किया डीएनबी पीडीसीईटी रिजल्ट, यहां देखें डाउनलोड लिंक

DNB PDCET Result 2024: NBEMS के द्वारा डीएनबी पीडीसीईटी के नतीजे जारी किए जा चुके हैं.उम्मीदवार नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - natboard.edu.in और nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | August 22, 2024 3:07 PM

DNB PDCET Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के द्वारा डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड- पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (DNB PDCET 2024) के नतीजे घोषित कर दिए गए है.उम्मीदवार नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in और nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं.डीएनबी-पीडीसीईटी 2024 में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 27 अगस्त, 2024 को डीएनबी-पीडीसीईटी के आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

DNB PDCET Result 2024: काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही होगी शुरू

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. NBEMS के द्वारा 21 जुलाई को 15 विभिन्न विशेषज्ञताओं के लिए डीएनबी पीडीसीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था.उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में प्राप्त हुए अंक और रैंक को दर्शाने वाला विशेषज्ञता-वार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Also Read: UP Police Constable Exam 2024 Admit Card: जारी हुआ यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

कुल 8 गलत प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को दिए गए पूरे अंक

आपको बता दें विषय विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को रिव्यू किया गया. NBEMS ने बताया की डीएनबी पीडीसीईटी 2024 में दिए गए कुल 1,800 प्रश्नों में से आठ प्रश्न टेक्निकल तौर से गलत साबित हुए और उन प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे मार्क्स दिए गए हैं, चाहे उम्मीदवारों ने इन प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया हो या नहीं किया हो.

DNB PDCET Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

•एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in को ओपन करें.

•होमपेज पर DNB-PDCET 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

•पीडीएफ में दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

•आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

•परिणाम डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read: JPSC Mains Result 2024: जल्द जारी होने जा रहा है जेपीएससी मेंस का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Next Article

Exit mobile version