इन संस्थानों में है आवेदन का मौका, इस तिथि से पहले इन पदों के लिए करें अप्लाई
जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में करें एमए करने के लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स एवं कम्युनिकेशन से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट का आयोजन 9 सितंबर, 2023 को जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में किया जायेगा.
जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में करें एमए
संस्थान : फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज, लॉ एंड मैनेजमेंट, जादवपुर विश्वविद्यालय.
कोर्स : जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में एमए प्रोग्राम (शैक्षणिक सत्र 2023-24).
योग्यता : किसी भी विषय में तीन वर्षीय ऑनर्स/ मेजर यूजी डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए.
प्रवेश : एडमिशन के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा ली जायेगी, जिसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स एवं कम्युनिकेशन से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट का आयोजन 9 सितंबर, 2023 को जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admissionju.jdvu.ac.in/jadavpurjmc/
स्पोर्ट्स साइंस के एमएससी प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड योग, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट.
कोर्स : स्पोर्ट्स साइंस में एमएससी प्रोग्राम. अकादमिक वर्ष 2023-24 में संचालित यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.
योग्यता : स्पोर्ट्स साइंस में बीएससी (ऑनर्स)/ एक्सरसाइज एवं स्पोर्ट्स साइंस/ एक्सरसाइज फिजियोलॉजी/ स्पोर्ट्स साइंस एंड फिजियोलॉजी/ फिजिकल एजुकेशन में बीएससी/ फिजिकल या बायोलॉजिकल साइंस से संबंधित किसी भी विषय में बीएससी ऑनर्स की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
प्रवेश : एडमिशन टेस्ट के आधार पर.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : htt ps://sy.rkmvu.ac.in/admission-msc-ss/
करें आर्काइव एवं रिकॉर्ड मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैरिटेज, स्कूल ऑफ आर्काइवल स्टडीज, नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया.
कोर्स : आर्काइव एंड रिकॉर्ड मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (शैक्षणिक सत्र 2023-24). कोर्स की कुल 30 सीटें हैं.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में एमए (हिस्ट्री) होना चाहिए, जिसमें वैकल्पिक विषय के तौर पर मॉर्डन इंडियन हिस्ट्री अनिवार्य रूप से शामिल हो. अन्य स्ट्रीम, जैसे एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, लिंग्विस्टिक्स आदि में एमए अथवा अप्लाइड/ फिजिकल साइंस में एमएससी की योग्यता रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : htt ps://nati onalarchives.nic.in/sites/default/files/new/Ad