DU Admission 2024 : डीयू के यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने का एक और मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों को एडमिशन का एक और मौका दे रहा है. आप अगर अब तक प्रवेश नहीं ले सके हैं, तो जल्द करें आवेदन ...
DU Admission 2024 : ऐसे छात्र, जो अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं ले सके हैं, उनके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय एक और मौका लेकर आया है. ये छात्र मॉप अप एडमिशन राउंड में कुछ निश्चित शॉटलिस्टेड कॉलेजों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. जिन कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में दाखिले का दरवाजा अभी तक खुला हुआ है, उसकी सूची दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल https://admission.uod.ac.in पर अपलोड कर दी गयी है.
जानें कैसे मिलेगा दाखिला
मॉप अप एडमिशन राउंड में दाखिला क्वालिफाइंग परीक्षा के मेरिट स्कोर पर प्रोग्राम संबंधित योग्यता के आधार पर दिया जायेगा. प्रोग्राम संबंधी योग्यता को एडमिशन पोर्टल- Admission 2024 – Home (uod.ac.in) पर उपलब्ध बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन (यूजी) 2024 में देखा जा सकता है.
कौन कर सकते हैं आवेदन
सिर्फ वे छात्र ही इस राउंड में दाखिला लेने के लिए योग्य होंगे, जिन्होंने मॉप अप राउंड के नोटिफिकेशन के आने तक डीयू के किसी भी कॉलेज में किसी भी प्रोग्राम में दाखिला नहीं लिया है.
कब तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
27 सितंबर, 2024 को 5 : 00 बजे से लेकर 29 सितंबर, 2024 को 11:59 बजे रात तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन लिंक : https://ugadmission.uod.ac.in/mopup/index.php
कब तक कर सकते हैं कॉलेज और पाठ्यक्रमों के लिए आावेदन : 30 सितंबर, 2024 को 05:00 बजे शाम से 02 अक्तूबर, 2024 को 11:59 बजे रात तक.
आवेदन शुल्क : अनारक्षित/ओबीसी(गैर क्रीमी)/ईवीएस के लिए 250 रुपये, एससी/एसटी/ दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है.
कॉलजों द्वारा चयन करने की तिथि
कॉलजों द्वारा चयन और दाखिला 3 अक्तूबर, 2024 को 02:00 बजे दोपहर से 5 अक्तूबर को 05: 00 बजे शाम तक किया जायेगा. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 अक्तूबर को 05:00 बजे शाम तक है.
इन कॉलेजों में खाली हैं सीटें
अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भारती कॉलेज (तीनों महिला कॉलेज), भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंस, इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स कालिंदी कॉलेज (महिला), लक्ष्मीबाई कॉलेज (महिला), पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य), शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंस, श्यामलाल कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज (सांध्य), श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (महिला कॉलेज) स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज (महिला), जाकिर हुसैन कॉलेज.
इसे भी पढ़ें : World Tourism Day 2024 : टूरिज्म को बनाएं करियर डेस्टिनेशन