22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admissions: डीयू के कुल कॉलेजों में यूजी की 70 हजार सीटों पर सीयूईटी द्वारा होगा दाखिला, जानें प्रक्रिया और बाकि डिटेल्स

DU Admissions: डीयू ने एडमिशन बुकलेट जारी की है. जो छात्र डीयू में यूजी के लिए दाखिला लेना चाहते हैं वो एडमिशन बुकलेट में जारी गाइडलाइन्स जरूर पढ़ लें और फिर सीयूईटी के लिए अप्लाई करें.

DU Admissions: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा मंगलवार को यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 26 मार्च तक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एनटीए के बाद अब डीयू ने भी अपना इनफॉरमेशन बुलिटिन तैयार करके वेबसाइट पर डाल दिया है और उसमें सीयूईटी के जरिए दाखिला लेने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना है उसकी पूरी जानकारी दी गई है.

डीयू की प्रवेश शाखा ने अपनी दाखिला वेबसाइट लॉन्च करने के साथ छात्रों से कहा है कि वो विश्वविद्यालय के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन को वेबसाइट admission. uod.ac.in/?UG-Admissions पर जाकर जरूर पढ़ें, जिसमें डीयू के हर कोर्स के लिए दाखिले की योग्यता, कॉलेजवार सीटों की संख्या, गाइडलाइंस जैसी जानकारी दी गई है. इसे पढ़ने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी cuet.samarth.ac.in का फॉर्म भरें. इसे भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च रात 11:50 बजे तक है.

DU Admissions: 68 कॉलेज में दाखिला

डीयू के कुल 68 कॉलेज, इंस्टिट्यूट और सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों के लिए इस साल दाखिले होंगे. डीयू के पास 1550 से ज्यादा कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. इस बार बीए रशियन ऑनर्स भी शुरू होने जा रहा है. डीयू डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने बताया कि जो छात्र डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं, वो बुलेटिन में पसंद के कोर्स की योग्यता देखकर सीयूईटी का फॉर्म भरें. इससे उन्हें अंदाजा होगा कि उन्हें सीयूईटी में किन विषयों की प्रवेश परीक्षा देनी है. सीयूईटी होने के बाद हम अपना पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोलेंगे. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल से ही पिछले साल की तरह दाखिले होंगे.

कुछ कोर्स के लिए शर्तें

DU Admissions: हनीत गांधी ने आगे बताया कि डीयू में दाखिले के लिए उन विषयों में सीयूईटी देना जरूरी है, जो विषय छात्र ने 12वीं कक्षा में पढ़े हैं. इस बार छह विषयों में सीयूईटी देना है तो 12वीं के विषय के अलावा हम सुझाव देते हैं कि छठवां पेपर छात्र सामान्य अध्ययन भर सकते हैं. सामान्य अध्ययन डीयू में कुछ कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है. सभी कोर्स के लिए वही योग्यता है, जो पिछले साल थी. हालांकि, कुछ कोर्स के लिए कुछ शर्तें जोड़ी गई हैं. प्रो हनीत बताती हैं, यह बदलाव हमने बीए कॉम्बिनेशन के लिए किया है. जैसे कि बीए में छात्र कोई लैंग्वेज लेता है तो 12वीं में वो लैंग्वेज पढ़ी होनी जरूरी है. इसी तरह अगर बीए में विषय कॉम्बिनेशन में गणित या सांख्यिकी लेना चाहते हैं तो ये विषय कक्षा 12 में पढ़े होने चाहिए.

DU Admissions:

  • सीयूईटी यूजी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 रात 11.50 तक
  • सीयूईटी यूजी होने की तारीख 15 मई से लेकर 31 मई तक
  • सीयूईटी होने का माध्यम हाइब्रिड मोड-कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर-पेपर मोड
  • एनटीए द्वारा 30 जून को रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है
  • सीयूईटी यूजी के तीन हिस्से हैं
  • पहला-13 भाषाएं और 20 एडिशनल भाषाएं
  • दूसरा-27 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट
  • तीसरा-जनरल टेस्ट
  • इस बार इन तीनों सूची में से छात्र छह विषय चुन सकेंगे.

Also Read: MHA IB Final Result 2022 Out: इंटेलिजेंस ब्यूरो एमटीएस, सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती का रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक

Also Read: NEET MDS 2024: क्या स्थगित होगी नीट की परीक्षा? जानें लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें