22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU:की गृह पत्रिका ‘ज्ञानालोक’ का हुआ लोकार्पण

यह प्रतियोगिता वर्ष 1947 के विभाजन की त्रासदी में बचे लोगों की पहचान कर, उनके परिवारों की कहानियों, अनुभवों और संस्मरणों को साझा करने पर आधारित होगी.

DU:दिल्ली विश्वविद्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा विश्वविद्यालय के कणाद भवन सभागार में गृह पत्रिका ‘ज्ञानालोक’ के विमोचन का भव्य आयोजन किया गया. शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा का भविष्य बहुत स्वर्णिम है क्योंकि देश का भविष्य भी बहुत स्वर्णिम है. कोई भी भाषा अपने बोलने वालों की वजह से सशक्त होती है. हिंदी जन-मन की भाषा है और जनता के सहयोग से ही यह आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हिंदी आज संसार की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है और अपने खुलेपन एवं समावेशी प्रकृति के कारण लगातार समृद्ध हो रही है. साहित्य में सभ्यतागत बदलाव के चित्रण को समाहित करने की क्षमता होती है और साहित्य यह काम कर रहा है. ज्ञानालोक पत्रिका में सम्मिलित साहित्य इसका बड़ा प्रमाण है. इस मौके पर ज्ञानालोक के संपादक प्रोफेसर निरंजन कुमार ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी गृहपत्रिका का विमोचन आने वाले समय में हिंदी भाषा की दशा में बड़े बदलाव की आहट है. भारतीय समाज पूर्व में ज्ञान आधारित समाज रहा है और हम पुनः उस ज्ञान आधारित समाज का निर्माण करने की और आगे बढ़ रहे हैं. 

डीयू करवा रहा है वीडियोग्राफी प्रतियोगिता

दिल्ली विश्वविद्यायल के ‘सेंटर फॉर इंडिपेंडेंस एंड पार्टिशन स्टडीज़’ एक वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों, विभागों और सेंटरों के छात्र शिरकत कर सकते है. यह प्रतियोगिता वर्ष 1947 के विभाजन की त्रासदी में बचे लोगों की पहचान कर, उनके परिवारों की कहानियों, अनुभवों और संस्मरणों को साझा करने पर आधारित होगी. छात्रों को इससे भविष्य के विद्वानों और शोधकर्ताओं के लिए संदर्भ का एक डिजिटलीकृत संसाधन बनाने में मदद करेंगे और ये ‘सेंटर फॉर इंडिपेंडेंस एंड पार्टिशन स्टडीज’ के रिकॉर्ड में शामिल होंगे.  इसके लिए नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख   30 सितंबर है. सेंटर की ओर से यूनिवर्सिटी के कॉलेजों, विभागों और सेंटरों को इस संबंध में पोस्टर और ईमेल भेज दिया गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें