Loading election data...

DU: भारतीय मॉडल ऑफ कम्युनिटी डेवलपमेंट पर हुआ सेमिनार का आयोजन

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज और झारखंड के पाकुड़ स्थित केकेएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 'भारतीय मॉडल ऑफ कम्युनिटी डेवलपमेंट' पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद भारतीय मॉडल सामुदायिक विकास की व्यापक समझ विकसित करने में मदद मुहैया कराना है.

By Vinay Tiwari | October 15, 2024 8:19 PM

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज और झारखंड के पाकुड़ स्थित केकेएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीय मॉडल ऑफ कम्युनिटी डेवलपमेंट’ पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद भारतीय मॉडल सामुदायिक विकास की व्यापक समझ विकसित करने में मदद मुहैया कराना है. समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने में इसके व्यावहारिक उपायों पर विचार किया गया. दोनों संस्था बेहतर प्रथाओं का आदान-प्रदान कर सामूहिक पहलों की खोज करेंगे जो भारतीय मॉडल के सिद्धांतों के अनुरूप हों. 

सामुदायिक विकास के भारतीय मॉडल पर राष्ट्रीय परामर्श के संयोजक प्रोफेसर विष्णु मोहन दास ने कहा कि यह आयोजन समाज कार्य शिक्षा में सामुदायिक विकास मॉडल को उपनिवेशवाद से मुक्त करने और स्वदेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. वहीं डॉक्टर भीम राव अंबेडकर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सदानंद प्रसाद ने कहा कि यह आयोजन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में समाज कार्य पाठ्यक्रम में व्यावहारिक बदलाव लाने में मददगार साबित होगा. उन्होंने कम्युनिटी डेवलपमेंट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. इस सेमिनार का मकसद दो शिक्षण संस्थानों के बीच शिक्षा और ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. 

Du: भारतीय मॉडल ऑफ कम्युनिटी डेवलपमेंट पर हुआ सेमिनार का आयोजन 2


कौन-कौन हुआ शामिल

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति, प्रोफेसर. गिरीश्वर मिश्र और सत्र का संचालन प्रोफेसर दीपाली जैन ने किया. सामुदायिक विकास के भारतीय मॉडल के विभिन्न पहलुओं पर विद्वानों, विशेषज्ञों और छात्रों ने विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के सह-अध्यक्ष प्रोफेसर युगल झा, दिल्ली विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय संबंध समिति की अध्यक्ष, प्रोफेसर नीरा अग्निमित्रा और डीन प्रोफेसर बलराम पाणि ने भी सेमिनार को संबोधित किया.

दूसरे सत्र में डॉक्टर प्रमोद कुमार (राजनीति विज्ञान विभाग, दयाल सिंह कॉलेज), प्रोफेसर आरआर पाटिल (जामिया मिलिया इस्लामिया), प्रोफेसर जगदीश जाधव (केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान), प्रोफेसर नवीन कुमार (मनोविज्ञान विभाग, भीम राव अंबेडकर कॉलेज), और प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) ने अपनी बात रखी. इस तरह के पहल के विषय में डॉ कुमार सत्यम ने कहा कि इससे दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के मॉडल को समझ कर बेहतर करने की दिशा में काम करेंगे. इस कार्यक्रम के अतिथि भारत भक्ति फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक और अंतरराष्ट्रीय संगठन सचिव बृजेश कुंतल ने किया. 

Next Article

Exit mobile version