DUSU Election: एबीवीपी और एनएसयूआई ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल, सचिव पद पर नम्रता जेफ मीना और संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा करनवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को उम्मीदवार बनाया है.

By Vinay Tiwari | September 20, 2024 7:16 PM
an image

DUSU Election: दिल्ली छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है. उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल, सचिव पद पर नम्रता जेफ मीना और संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा करनवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को उम्मीदवार बनाया गया है. 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव की चार सीटों के लिए मतदान होगा और मतगणना 28 सितंबर को होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है. लेकिन इस बार वामपंथी छात्र संगठनों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. ऐसे में इस बार छात्र संघ का चुनाव दिलचस्प हो सकता है.

 दोनों छात्र संघ कर रहे हैं जीत का दावा

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिस प्रकार से साल के 365 दिन दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के समाधान में लगे रहते हैं, उसका लाभ चुनाव में हमें मिलेगा और चारों सीटों पर हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. शनिवार को एबीवीपी घोषणा पत्र जारी करेगी. वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि हम सभी चारों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. एनएसयूआई उम्मीदवारों के जीतने से दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव आयेगा. यह चुनाव  छात्र मुद्दों का हल करने और विश्वविद्यालय के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए है. छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह की शिफ्ट में 8.30 से 1 बजे तक और शाम की शिफ्ट में 3 से शाम 7.30 बजे तक होगा. 

Exit mobile version