Education: सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च, 2024 से किया जाएगा. एनटीए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित करती है. सीयूईटी पीजी एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हैं, जिसके माध्यम से राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है.एनटीए ने एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है.11 से 20 मार्च तक 21 से 28 मार्च तक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अपनी शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं. NTA ने पहले 11 मार्च से होने वाली परीक्षाओं के लिए CUET PG 2024 परीक्षा सिटी स्लिप जारी की थी. यूपीएसएसएससी उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों को भरेगा. जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में सेल ने ऑपरेशन-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी के 314 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. भारतीय रेलवे की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 9144 टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यूपी बोर्ड के जिन छात्रों की बोर्ड के प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट गई थी उनके पास ये परीक्षा देने का एक और मौका है.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने बारहवीं बोर्ड के छात्रों को यह मौका दिया है. जिन छात्रों की परीक्षा किसी भी वजह से छूट गई थी,उनके लिए फिर से एग्जाम आयोजित किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Education Video: सीयूईटी परीक्षाएं, रेलवे ने निकाली 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी; पढ़ें हफ्ते की एजुकेशन की टॉप-5 खबरें
Education: प्रभात खबर में पढ़िए इस सप्ताह की शिक्षा और वैकेंसी से जुड़ी 5 बड़ी खबरों के बारे में.इस महीने होगी सीयूईटी परीक्षाएं, रेलवे ने निकाली 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी. एनटीए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित करती है. भारतीय रेलवे की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
By Neha Singh
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement