बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET) जैसे इंट्रेस एग्जाम की तैयारी करना बेहद मुश्किल हो सकता है. छात्रों को अगर सही स्ट्रेटिजी पता हो तो उनकी तैयारी बहुत बेहतर हो सकती है और दोनों ही परीक्षा में वो सफल हो सकते हैं. बोर्ड परीक्षा और सीयूइटी के लिए अच्छी योजना और तैयारी की आवश्यकता होती है. छात्रों की परेशानियों को आसान बनाने के लिए विशेषज्ञ से जानते हैं कि छात्रों को कैसे तैयारी करनी चाहिए. सीयूइटी और अन्य कंपीटीटिव परीक्षा की तैयारी कराने वाले प्रो एस के भारती से जानते हैं बेहतर तैयारी के लिए टिप्स और ट्रिक्स….
सीयूइटी की बेहतर तैयारी के लिए CUET UG 2024 का सिलेबस अच्छे से पढ़ें. प्रत्येक सेक्शन के लिए विषयों और उसकी महत्ता को आंके. प्रत्येक सेक्शन के महत्व के आधार पर टाइम डिस्ट्रीब्यूशन करें और एक स्ट्रेजिक तरीके से तैयारी को शुरू करें. दोनों एग्जाम के लिए एक शेड्यूल बनाएं, जिसमें दोनों एग्जाम को जरूरत के अनुसार पूरा टाइम दें. प्रत्येक विषय के लिए अलग से टाइम स्लॉट रखें और दोनों एग्जाम के लिए सभी रेलीवेंट टॉपिक की अच्छे से तैयारी करें.
सीयूईटी और बोर्ड दोनों विषयों में अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें. इनको एक्स्ट्रा टाइम दें और बाकि सब्जेक्ट्स के बीच बैलेंस बनाएं. अपनी ग्रोथ को चेक करते रहें. बोर्ड परीक्षाओं और CUET दोनों के लिए स्टडी मटेरियल, पाठ्यपुस्तकें और रेफरेंस बुक्स से एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन टाइप को समझें. पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स को जरूर सॉल्व करें. शॉर्ट नोट्स बनाएं जिसमें फटाफट रिवीजन के लिए इंर्पोटेंट पॉइंट्स हों.
Also Read: आईआईटी दिल्ली में 20 सीटों के साथ शुरू हुआ नया कोर्स, जानें क्या है खासियत
अपने स्टडी प्लान में CUET मॉक टेस्ट को जरूर शामिल करें. इससे एग्जाम के पैटर्न के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी और आत्मविश्वास में सुधार होगा. मॉक टेस्ट के बाद अपने टेस्ट को रिव्यु करें. अगर किसी विषय को समझने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, तो टीचर्स, साथियों या ऑनलाइन गाइडेंस लेने में ना सोचे.
Also Read: बिहार बोर्ड के जरिए सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र भी कर सकेंगे जेईई की तैयारी; जान ले नियम