14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikas Divyakirti: हर व्यक्ति को पढ़नी चाहिए विकास दिव्यकीर्ति सर की बताई यह पांच किताबें

Vikas Divyakirti: विकास दिव्ययकीर्ति सर ने पांच ऐसी किताबों के बारे में बताया है जिसे हर व्यक्ति को जरूर पढ़नी चाहिए.

Vikas Divyakirti: दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति, एक समय पर आईएएस ऑफिसर भी रह चुके हैं. फिलहाल ये यूपीएससी एस्पिरेंट्स को परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके मोटिवेशनल वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें वह किसी विषय पर सुझाव देते नजर आते हैं. इसी तरह से एक वायरल वीडियो में उन्होंने कुछ पांच किताबों के नाम लिए थे, जिनके बारे में वह बताते हैं कि हर व्यक्ति को जीवन में एक बार इन किताबों को जरूर पढ़ना चाहिए. चलिए इन किताबों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Godan: गोदान

हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक मुंशी प्रेमचंद जी के द्वारा लिखा गया कालजई उपन्यास है गोदान. गोदान प्रेमचंद जी के जीवन की अंतिम और सबसे अहम रचनाओं में से एक है. यह वर्ष 1936 में प्रकाशित हुई थी. यह उपन्यास ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के तहत ग्रामीण भारत के एक जीवंत और द्रवित कर देने वाली कहानी को बयां करता है. यह कहानी है एक गरीब किसान की जिसका नाम होरी है, जिसका गरीबी की स्थिति में अपने अस्तित्व और गरिमा के लिए अथक संघर्ष भारतीय किसानों की दुर्दशा को प्रदर्शित करता है.

My Experiments with Truth: सत्य का प्रयोग

सत्य का प्रयोग किताब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा है. यह किताब उन्होंने गुजराती भाषा में लिखी थी इस किताब में महात्मा गांधी के बचपन से लेकर युवावस्था तक की घटनाओं का वर्णन है. गांधीजी के जीवन को और उनके अनुभवों को समझने के लिए यह किताब एक उपयुक्त विकल्प है.

Sapiens: सेपियंस

यह किताब इजरायली लेखक युवाल नोआ हरारी के द्वारा लिखी गई है. इस किताब में मानव जाति के इतिहास एवं उसकी उत्पत्ति से लेकर मनुष्य रूप में बदलने तक के लंबे सफर को बहुत ही रोमांचक तरीके से लिखा गया है. यह किताब मानव इतिहास को समझने का सबसे सरल तरीका है.

The History Of Mankind: हिस्ट्री ऑफ मैनकाइंड

यह किताब फेड्रिक रेटजेल के द्वारा लिखी गई है, जो कि एक जर्मन जियोग्राफर है. इन्होंने इस किताब को 1896 में लिखा था. मनुष्यों के विकास के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह किताब एक उपयुक्त विकल्प है. इस पुस्तक को पढ़ने का मतलब है समय की यात्रा करना और उसे समझना. इसके अतिरिक्त मानव उत्पत्ति और विकास को भी यह बहुत अच्छे से दर्शाती है. अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो आपके लिए यह किताब काफी अच्छा विकल्प हो सकती है. इस किताब में विविध संस्कृतियों से आधुनिक युग तक का उल्लेख किया गया है.

Sophie’s World: सोफी का संसार

नॉर्वे के प्रसिद्ध लेखक जॉस्टिन गार्डर द्वारा लिखी गई, यह किताब एक बेस्ट सेलर रह चुकी है. इस किताब में दर्शन यानी फिलॉसफी को बहुत ही आसान और रोचक तरीके से समझाया गया है. यह किताब अभी तक 60 से ज्यादा भाषाओं में अनुवादित हो चुकी है. अगर आप दर्शनशास्त्र में रुचि रखते हैं तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए.

Also Read : संजय की मौजूदगी में दो और गवाहों ने अदालत में दी गवाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें