Exam Information: लोकसभा चुनाव की वजह से नीट और जेईई की नहीं बदलेगी तारीख, सीयूईटी की बदल सकती है तारीख
Exam Information नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट(नीट), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लेकर नया अपडेट आया है जिसके अनुसार नीट और जेईई की तारीखें नहीं बदलेगी.
Exam Information: लोकसभा चुनाव की वजह से कई परीक्षाओं की तारीख बदलने की संभावना थी. अप्रैल और मई में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं होनी है जिसपर अटकलें लगी थी. अप्रैल और मई में नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट(नीट), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) जैसी परीक्षा के डेट्स निर्धारित हैं. हालांकि अब यह जानकारी सामने आई है कि नीट और जेईई की परीक्षाएं अपने तय समय में होंगी. लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा शनिवार शाम को हुई. इन तिथि की घोषणा के बाद होने वाली इन परीक्षा की डेट्स बदलने की अटकलें हैं.
Exam Information: एनटीए कराता है यह परीक्षा
ये तीनों बड़ी परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है. अब चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद इन तीनों परीक्षाओं की तिथि बदलने की पूरी संभावना है. आइये जानते हैं अब कब हो सकती है परीक्षाएं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट(नीट), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लेकर नया अपडेट आया है जिसके अनुसार नीट और जेईई की तारीखें नहीं बदलेगी. लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा शनिवार शाम को हुई. लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे और इसकी शुरूआत 20 मार्च से होगी. चुनाव के लिए काउटिंग 4 जून को है.
Exam Information: चुनाव की तारीख
- चरण 1 – 19 अप्रैल
- चरण 2 – 27 अप्रैल
- चरण 3 – 7 मई
- चरण 4 – 13 मई
- चरण 5 – 20 मई
- चरण 6 -25 मई
- चरण 7 – 1 जून
Exam Information: सीयूईटी यूजी 2024
सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं देश भर में स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाती है. यह परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. सीयूईटी 15 से 31 मई तक निर्धारित है. इसे लेकर यूजीसी चेयरमैन ने पहले ही कहा था कि इसमें बदलाव हो सकता है. अब यह परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में हो सकती है.
Exam Information: नीट 2024
नीट 2024 मेडिकल इंट्रेस टेस्ट है. एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के हिसाब से नीट की परीक्षा देशभर में 5 मई को होनी है.
Exam Information: जेईई 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई मेंस की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलने वाली है. जेईई मेंस का रिजल्ट 25 अप्रैल को आने वाला है. इसका डेट एनटीए द्वारा ना बदला जाएगा. 19 अप्रैल से चुनाव की शुरूआत हो रही है.
Also Read: CA Exam Latest Update: सीए मई की इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई स्थगित, 19 मार्च को जारी होगा नया शेड्यूल