BPSC Exam Centre 2024: 70वीं बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर को, यहां देखें एग्जाम सेंटर की लिस्ट
13 दिसंबर को आयोजित होगी 70वीं बीपीएससी भर्ती परीक्षा, ऐसे में यहां देखें एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट और परीक्षा के लिए जरुरी गाइडलाइन्स.
BPSC Exam Centre 2024: बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है और साथ ही इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर की एक सूची भी जारी कर दी गई है. ऐसे में यहां देखें लिस्ट.
Table of Contents
70वीं BPSC परीक्षा इन जगहों पर होगी आयोजित:
बक्सर | मधुबनी |
नालंदा | जमुई |
मुजफ्फरपुर | शेखपुर |
पटना | पूर्णिया |
सरन | बेगूसराय |
वैशाली | मधेपुरा |
औरंगाबाद | सुपौल |
पूर्वी चंपारण | समस्तीपुर |
अरवल | कटिहार |
सिवान | लखीसराय |
पश्चिमी चंपारण | शिवहर |
जहानाबाद | अररिया |
रोहतास | सहरसा |
गया | बांका |
सीतामढ़ी | मुंगेर |
गोपालगंज | खगड़िया |
भभुआ | दरभंगा |
नवादा | भागलपुर |
कैसे चेक करें 70वीं BPSC का केंद्र कोड?
- सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- बीपीएससी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा, उसमें परीक्षा केंद्र और कोड दोनों प्रदर्शित होंगे.
BPSC परीक्षा के लिए दिशानिर्देश:
- बीपीएससी परीक्षा के लिए आपको किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में 45 मिनट पहले पहुंचना है, इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों के पास उनका एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटो आईडी होना अनिवार्य है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस.
- उम्मीदवारों के पास किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र नहीं होना चाहिए, यहां तक की परीक्षा केंद्र में स्मार्ट वॉच भी ले जाना मना है. पकड़े जाने पर उस उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा, साथ ही उसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाई होगी.
70वीं BPSC परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है?
70वीं बीपीएससी परीक्षा कुल 2035 पदों के लिए कराई जा रही है, इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सब डिवीजन ऑफिसर, सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी समेत अन्य पदों पर नियुक्त होंगे.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JAC Board: 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू