Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती के लिए 22 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
Agniveer Bharti 2024 भारतीय सेना में अग्निवीर के तहत 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जेनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा कई महिला के पदों पर भर्ती होगी.
Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती के लिए देश भर में आवेदन प्रक्रिया चल रही है.इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 मार्च है. जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से ही शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा अप्रैल महीने में ली जाएगी. जेसीओ परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 7 मई तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 या 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
Agniveer Bharti 2024: 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
भारतीय सेना में अग्निवीर के तहत 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जेनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा कई महिला के पदों पर भर्ती होगी. अग्निवीर के जेनरल पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को दसवीं पास होना जरूरी है. दसवीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक आने चाहिए. इसके अलावा टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं पास होना चाहिए.
Agniveer Bharti 2024: ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें.
- सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- आवेदन फीस भरें
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- एक कॉपी अपने पास रखें.
Agniveer Bharti 2024: कैसे होगा चयन
इन पदों के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट राउंड के लिए चुना जाएगा. फिजिकल टेस्ट राउंड में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडाप्टिबिलिटी टेस्ट भी होगा जिससे यह पता चले कि वो मिलिट्री में ढ़लने लायक है या नहीं. इसमें पास अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा. इसमें पास होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट आएगी जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.