AIIMS PG Exam 2024: एम्स पीजी प्रोफेशनल कोर्स परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कैसे करे चेक

AIIMS PG Exam 2024: एम्स दिल्ली ने पीजी प्रोफेशनल एग्जाम एमएससी कोर्सेज और एमएससी नर्सिंग फेज 1 और फेज 2 2024 के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा 10 जून 2024 को कर दी है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से अपने एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | June 11, 2024 10:22 AM
an image

AIIMS PG Exam 2024: एम्स, नई दिल्ली ने पीजी प्रोफेशनल परीक्षा अंतर्गत एमएससी और एमएससी नर्सिंग (फेज I और फेज II) 2024 के लिए परीक्षा के तारीखों की घोषणा 10 जून 2024 को कर दी है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से डाउनलोड कर सकते है.

देखें प्रेक्टिकल एग्जाम शेड्यूल

एम्स पीजी 2024 प्रोफेशनल कोर्सेज एग्जाम्स के लिए एलिजिबिलिटी लिस्ट के साथ-साथ अनुमानित प्रैक्टिकल एग्जाम के डेट्स भी जारी कर दिए गए है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एम्स पीजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read : Top BBA College in India: ये हैं भारत के टॉप बीबीए कॉलेज, देखें लिस्ट

18 जून से 24 जून तक होगी परीक्षा

एग्जाम डेट्स को लेकर जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, एमएससी कोर्सेज के लिए पीजी प्रोफेशनल एग्जाम का आयोजन 18, 20 और 22 जून 2024 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही एमएससी नर्सिंग फेज 1 और फेज 2 कोर्सेज के लिए पीजी प्रोफेशनल परीक्षा का आयोजन 18, 20, 22 और 24 जून 2024 को भी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

AIIMS PG Exam 2024: ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल

●एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac. को ओपन करें.

●होमपेज पर ‘पीजी प्रोफेशनल एग्जाम डेट शीट 2024’ लिंक पर क्लिक करें.

●फिर एमएससी या एमएससी नर्सिंग कोर्स (डेट शीट) लिंक पर क्लिक करें.

●एमएससी या एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 2024 के लिए एम्स पीजी परीक्षा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा.

●उम्मीदवार डेट शीट की जांच करें और डाउनलोड कर लें.

AIIMS PG Exam 2024: महत्वपूर्ण सूचना

○सभी उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान रजिस्ट्रेशन डेडलाइन से पहले कर दें और अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.

○किसी भी उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

○एडमिट कार्ड पर दिए गए एंट्री टाइम के बाद देर से पहुंचने की स्थिति में किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Also Read : CTET JULY Admit Card 2024: सीटेट एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

Also Read : SBI recruitment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बिना परीक्षा के भरे जायेंगे ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पद

Exit mobile version