AILET 2025 : एनएलयू दिल्ली में एआईएलईटी 2025 से बनेगी प्रवेश की राह, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए बेशक क्लैट बेहद अहम परीक्षा है, लेकिन बड़े पैमाने पर छात्र एआईएलईटी के लिए भी आवेदन करते हैं. असल में एआईएलईटी से देश के प्रतिष्ठित लॉ संस्थान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में प्रवेश की राह बनती है. आप अगर एनएलयू दिल्ली में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो एआईएलईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | October 3, 2024 1:34 PM
an image

AILET 2025 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्लैट की बजाय अपनी अलग प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) आयोजित करती है. इस परीक्षा के माध्यम से एनएलयू दिल्ली में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) एवं एलएलएम समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का रास्ता बनता है. एआईएलईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. आप अगर इस प्रतिष्ठित संस्थान से लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास अभी आवेदन का मौका है.

जानें कोर्स एवं जरूरी योग्यता

बीए एलएलबी (ऑनर्स) : पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) की कुल 110 सीटें हैं. इस कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना आवश्यक है. वर्ष 2025 में बारहवीं की परीक्षा देनेवाले छात्र एआईएलईटी दे सकते हैं.
बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) : इस कोर्स की कुल 50 सीटें हैं. इसमें प्रवेश के लिए भी न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए.
एलएलएम प्रोग्राम : एलएलबी के बाद आप एनएलयू दिल्ली से एक वर्षीय एलएलएम करना चाहते हैं, तो एआईएलईटी में सफलता हासिल कर प्रवेश की राह बना सकते हैं. एलएलएम की यहां कुल 70 सीटें हैं और अभ्यर्थी के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में एलएलबी या समकक्ष लॉ डिग्री होनी चाहिए. वर्ष 2025 में एलएलबी फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एंड मैनेजमेंट में एलएलएम : इस कोर्स की 25 सीटें हैं. इसमें प्रवेश के लिए भी किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में एलएलबी की डिग्री होना आवश्यक है.
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एंड मैनेजमेंट में एमए : संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बैचलर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या ऑनर्स/ रिसर्च में चार वर्षीय बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स की भी कुल 25 सीटें हैं.
लॉ में पीएचडी प्रोग्राम : कुल सीटों की संख्या 25 है. न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में एलएलएम या समकक्ष लॉ डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी लॉ में पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र हैं. अन्य कई विषयों में भी पीएचडी कर सकते हैं, विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

इन शहरों में होगी परीक्षा

आईएलईटी-2025 पटना, रांची, कोलकाता, सिलीगुड़ी, दिल्ली, वाराणसी, कटक, लखनऊ, भोपाल समेत देश भर में 35 शहरों में आयोजित किया जायेगा. टेस्ट का आयोजन 8 दिसंबर, 2024 को होगा. छात्र 28 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए आप एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट देखें.  

ऐसे करें आवेदन

एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट https://nationallawuniversitydelhi.in/ से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 नवंबर, 2024.
विवरण देखें : https://nationallawuniversitydelhi.in/notification/Admission_Notice_AILET_2025.pdf

इसे भी पढ़ें : Career Story : स्क्रीनप्ले राइटिंग में लिखें अपना फ्यूचर

Exit mobile version