19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AISSEE 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, यहां देखें नई तारीख

AISSEE 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है, यहां देखें पूरी जानकारी.

AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब परीक्षार्थी 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है. AISSEE परीक्षा का उद्देश्य देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा VI और IX में योग्य छात्रों का चयन करना है. साथ ही यह परीक्षा छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता जैसे गुण विकसित करने की दिशा में पहला कदम है.

परीक्षा और करेक्शन विंडो की जानकारी

NTA के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी. इस दौरान परीक्षार्थी निम्नलिखित विवरण जैसे लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी, परीक्षा माध्यम, माता-पिता का नाम आदि में सुधार कर सकते हैं. हालांकि, नाम, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल, और परीक्षा शहर में कोई बदलाव की अनुमति नहीं मिला है.

परीक्षा प्रारूप और पात्रता

AISSEE 2025 परीक्षा कक्षा VI और IX में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में पेन-पेपर आधारित होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

1) कक्षा VI के लिए आयु सीमा: 10-12 वर्ष (31 मार्च 2025 तक)

2)कक्षा IX के लिए आयु सीमा: 13-15 वर्ष (31 मार्च 2025 तक)

3)आवेदन शुल्क:

  • सामान्य/ओबीसी (NCL)/रक्षा कर्मी: ₹800
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: ₹650

कैसे करें आवेदन?

परीक्षार्थी AISSEE 2025 के लिए exams.nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है, साथ ही करेक्शन विंडो 26-28 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें