Bihar Board Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 2025 के लिए डमी एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी कर दिया है. सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधान इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी विद्यालयों के हेड यूजर आईडी और पासवर्ड से समिति की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद डमी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. डमी एडमिट कार्ड पर विद्यालय के हेड के हस्ताक्षर के बाद ही सभी छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड दिया जाएगा.
निर्धारित तिथि से पहले करलें सुधार
बिहार बोर्ड में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए बताया है की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन भरे गए फार्म के आधार पर छात्र-छात्राओं के डमी एडमिट कार्ड विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. सभी छात्रों को डमी कार्ड में गलतियां चेक करनी होगी . यह कार्ड 5 दिसंबर 2024 तक सुधार करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस तिथि से पहले सभी स्टूडेंट को अपने डमी कार्ड में सुधार कर लेना अनिवार्य है. लास्ट डेट के बाद कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे.
बिहार बोर्ड जल्दी ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा टाइम टेबल 2025 जारी करेगा. टाइम टेबल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. फरवरी के पहले हफ्ते में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. टाइम टेबल जारी होने तक सभी परीक्षार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह वेबसाइट चेक करते रहें.
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- अब लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
- सारी डिटेल चेक करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
Also Read: पत्रकारों की पेंशन योजना में बढ़ायी जाये राशि: संजय मयूख
Also Read: युवा उत्सव 30 नवंबर से दो दिसंबर तक लखीसराय में