Bihar Board 12th Results 2024: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड द्वारा इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है. बारहवीं के टॉपर्स के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की जाएगी. करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है. इस सब वेबसाइट पर लाइव रहता है.
Bihar Board 12th Results 2024: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा.
- BSEB Bihar Board 12th Result 2024 पर क्लिक करें.
- एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी.
- अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.
- आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
Bihar Board 12th Results 2024: इन वेबसाइट्स पर करें चेक
- biharboardonline.bihar.gov.in 2024
- onlinebseb.in
- secondary.biharboardonline.com 2024
BSEB Bihar Board 12TH Results 2024: एसएमएस से कर सकते हैं चेक
रिजल्ट आने पर एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स लॉगिन करते हैं और वेबसाइट धीमी चलने लगती है या नहीं चलती है. अगर आपके साथ भी ये समस्या आए तो आप बिहार बोर्ड की ही दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अगर ये तरीका भी काम न करें तो आप एसएमएस से भी परिणाम चेक कर सकते हैं.
- एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें
- BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद मैसेज 56263 पर भेज दें.
- बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
- यहां से इसे चक करके सेव कर लें.
Bihar Board Results 2024: टॉपर्स को किया जाता है सम्मानित
बिहार बोर्ड द्वारा हर स्ट्रीम के 5 टॉपर्स को सम्मानित किया जाता है. इंटर के हर स्ट्रीम के टॉप छात्रों को 1-1 लाख रूपए मिलते हैं. दूसरे टॉपर छात्रों को 75-75 हजार और तीसरे टॉपर को 50-50 हजार दिया जाता है. इसके अलावा टॉपर्स को लैपटॉप, ई-बुक रीडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.