BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आयोग ने जारी किया बयान

BPSC परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाईजेशन, साथ ही परीक्षा की तिथियों में नहीं होगा किसी प्रकार का बदलाव, आयोग ने खुद दिया बयान.

By Pushpanjali | December 6, 2024 11:31 PM

BPSC: बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जो कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली है उसे लेकर आज बिहार में एक बड़ा बवाल हो गया. बता दें कि छात्रों ने इस परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के विरोध आज बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद उनपर लाठी चार्ज की गई. हालांकि मामला शांत होने के बाद आयोग के तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई जिसमें लिखा था कि ऐसी भड़काने वाली खबरें सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है, और आयोग ने कभी भी नॉर्मलाइजेशन अपनाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा है. आयोग ने ये भी कहा कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाने जैसी खबरों का प्रयास जान बूझकर कोचिंग सेंटर और छात्र नेता कर रहे हैं, उनका उद्देश्य छात्रों को भ्रमित करना है.

यहां देखें BPSC द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिस:

Bpsc: 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आयोग ने जारी किया बयान 2

नॉर्मलाइजेशन का नोटिस में कहीं जिक्र नहीं

बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहीं भी इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का उल्लेख नहीं किया गया था और न ही आयोग के तरफ से कभी भी ऐसा कोई स्टेटमेंट जारी किया गया था. आयोग ने साफ तौर पर ये बयान दिया है कि कुछ असामाजिक तत्व परीक्षा को खंडित करने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी.

13 दिसंबर को ही होगी परीक्षा

आज के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया में ऐसी कई अफवाहें चल रही थी कि यह परीक्षा कैंसिल हो जाएगी या इसके डेट को आगे बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन आयोग ने ये घोषणा कर दी है कि यह परीक्षा अपने निर्धारित तिथि यानी 13 दिसंबर को ही होगी और इसका आयोजन एक ही पाली में किया जाएगा. आयोग ने छात्रों से ये अपील की है कि वे इस परीक्षा की तैयारी में लगे रहें और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा में शामिल हो. बता दें ये परीक्षा इस बार 2035 पदों के लिए होने जा रही है.

BPSC से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: BPSC Results: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक साथ कर दी कई परिणामों की घोषणा, यहां करें चेक

Also Read: Bihar Board Model Test Paper: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें चेक

Next Article

Exit mobile version