BPSC Teacher Recruitment 2024: बीपीएससी हेड टीचर आवेदन की डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
BPSC Teacher Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी है.
BPSC Teacher Recruitment 2024: बिहार में हेड मास्टर के पदों पर आवेदन करने की डेट को बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ा दिया है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल रखी गई थी. अब इसे बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया है. प्रधानशिक्षक और हेड टीचर्स के पद के लिए आवेदन अब शिक्षक 10 अप्रैल तक कर सकते हैं.
BPSC Teacher Recruitment 2024: 11 मार्च से आवेदन
बीपीएससी द्वारा कुल 40247 प्रधान शिक्षक और 6061 प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इन पोस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू की गई थी. इसके लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसकी परीक्षा 2 भाग में ली जाएगी. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षक के पास सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने का कम से कम 8 सालों का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. प्रधान शिक्षकों को 30,500 रुपए वेतन मिलेगा.
BPSC Teacher Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं
- प्रधान शिक्षक रिक्रूटमेंट एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- आवेदन से जुड़ी जानकारी डालें.
- सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करें.
- आवेदन की एक कॉपी अपने पास रखें.
BPSC Teacher Recruitment 2024: दो भाग में भर्ती परीक्षा
प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा दो भाग में परीक्षा ली जाती है. दोनों ही भाग में 75 प्रश्न होंगे. पहले भाग में सामान्य अध्धयन के प्रश्न होंगे. इसमें प्राइमरी मैथ,मेंटल एबिलिटी,भूगोल , पॉलिटिक्स आदि विषय शामिल है. इसके बाद भाग 2 में डीएलएड की परीक्षा होगी. दोनों ही भागों की परीक्षा लिखित होगी.इस परीक्षा का हर सवाल 1 नंबर को होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी होना चाहिए. इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग कैटेगरी में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
Also Read: Bihar Board Admissions: बोर्ड रिजल्ट के बाद जारी हुआ 11वीं का एडमिशन शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल्स