BSEB Datesheet 2025: बिहार बोर्ड 2025 की परीक्षा की डेट्स का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें, कि सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य कई राज्यों ने अपने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है लेकिन बिहार बोर्ड के तरफ से अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी या घोषणा सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के डेटशीट जारी हो सकते हैं, हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. टाइम टेबल जारी होते ही छात्र biharboardonline.bigar.gov.in पर जाकर उसे देख सकेंगे.
पिछले साल कब जारी हुआ था बिहार बोर्ड का डेट शीट?
बीते वर्ष यानी 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड ने 4 दिसंबर 2023 की टाइम टेबल जारी किया था. इसलिए लोग ये कयास लगा रहे हैं कि इस बार भी दिसंबर के पहले सप्ताह में बिहार बोर्ड डेट शीट जारी कर देगा. बात करें अगर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तो वह फरवरी के महीने में हो सकते हैं हालांकि उनके लिए भी अब तक कोई टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है.
सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड हर साल सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं लेने और उनका परिणाम सबसे जल्दी जारी करने के लिए जाना जाता है. पिछले साल 23 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर के परिणाम घोषित कर दिए थे और 31 मार्च को 10वीं के परिणाम भी जारी कर दिए थे.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JAC Board: 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू