14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAT 2024 : कैट का एडमिट कार्ड 5 नवंबर को होगा जारी, जाने कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

आखिरी मिनट के दबाव और देरी से बचने के लिए आपको एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय होने पर बिना देर किये कैट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड की डाउनलोड कर लेना चाहिए. जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का क्या है सही तरीका…

CAT 2024 : कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का आयोजन करनेवाला भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता 5 नवंबर को कैट 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए तैयार है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक कैट पोर्टल पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. कैट 2024 से देश के सभी आईआईएम समेत भारत के कई अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर, फेलोशिप और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश की राह बनती है. कैट 2024 का आयोजन देश भर में 170 परीक्षा केंद्रों में होगा.

नवंबर की 24 तारीख को होगा टेस्ट

सभी आईआईएम 24 नवंबर, 2024 को तीन सत्रों में कैट 2024 का आयोजन करेंगे. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन-I में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-II में डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग और सेक्शन- III में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. इस वर्ष के कैट पेपर में बहुविकल्पीय और टाइप-इन-द-आंसर दोनों प्रश्न शामिल होंगे.

कैट 2024 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जायें.
इसके बाद कैट 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
आगे बढ़ने के लिए अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
आपका कैट 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड पर विवरण की समीक्षा करें.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

आईआईएम समेत कई प्रमुख संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

कैट स्कोर 21 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) और एक हजार से अधिक अन्य एमबीए संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है, जिनमें एफएमएस दिल्ली, आईआईटी मुंबई, एमडीआई गुड़गांव, डीओएमएस आईआईटी दिल्ली और एसपीजेआईएमआर मुंबई जैसे कई उल्लेखनीय गैर-आईआईएम स्कूल शामिल हैं. कैट का हाई स्कोर आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बेंगलुरू आदि जैसे उच्च रैंकिंग वाले बी-स्कूलों में प्रवेश दिलाता है.

इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : अब है कैट की तैयारी में तेजी लाने का समय, ऐसे बढ़ें बेस्ट स्कोर की तरफ

इसे भी पढ़ें : CLAT 2025: एक महीने में ऐसे करें क्लैट की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें