20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAT 2024 : कैट 2024 से रखें मैनेजमेंट में सफल करियर की नींव, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

आप देश के किसी प्रतिष्ठित आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं, तो कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

CAT 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से आयोजित होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कैट देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसके माध्यम से देश के सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) समेत देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश की राह बनती हैं. यह परीक्षा कॉरपोरेट क्षेत्र में करियर का बेहतरीन विकल्प प्रदान करती है और आईआईएम में दाखिला दिलाने का एकमात्र माध्यम है.

करें कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से आयोजित होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो चुका है. इस बार टेस्ट का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को किया जायेगा. ग्रेजुएशन कर चुके हैं और मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो जान लें देश के सभी 21 आईआईएम समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थान में एमबीए एवं मैनेजमेंट के अन्य पीजी प्रोग्राम में एडमिशन कैट 2024 के स्कोर के आधार पर मिलेगा. आईआईएम कैट स्कोर के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों को ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं. हालांकि कैट स्कोर होने के साथ प्रत्येक आईआईएम के प्रवेश को लेकर अपने अलग पात्रता मानदंड हो सकते हैं. छात्रों को उक्त आईआईएम की वेबसाइट से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गयी है

टेस्ट देने के लिए जरूरी योग्यता  

आप अगर कैट 2024 देना चाहते हैं, तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है. ऐसे अभ्यर्थी, जो ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

समझें टेस्ट का पैटर्न व पाठ्यक्रम

सभी आईआईएम 24 नवंबर, 2024 को तीन सत्रों में कैट 2024 का आयोजन करेंगे. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन-I में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-II में डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग और सेक्शन- III में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए कैट की वेबसाइट देखें.

देश भर में होंगे 170 परीक्षा केंद्र

यह परीक्षा देश के 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में किया जायेगा. उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता के क्रम में किन्हीं पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करने का विकल्प दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए कैट की वेबसाइट देखें. एडमिट कार्ड छात्र 5 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे.
टेस्ट का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को किया जायेगा. परिणाम की घोषणा संभवत: जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में होगी. कैट 2024 का स्कोर 31 दिसंबर, 2025 तक वैध रहेगा.  

ऐसे करें आवेदन

आईआईएम कैट की वेबसाइट https://iimcat.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
आवेदन शुल्क : रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2500 (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1250 रुपये) का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 13 सितंबर, 2024, शाम 5 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें :  https://cdn.digialm.com/per/g06/pub/32842/EForms/CAT24/CAT_2024_Information_Bulletin.pdf

इसे भी पढ़ें : Admission Alerts 2024 : प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में लें प्रवेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें