CBSE 12th Board Exam 2025: सीबीएसई हिंदी एग्जाम के लिए ‘विशेष परीक्षा’ की तिथि घोषित नहीं, देखें नोटिस

सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा था कि जिन छात्रों को होली के त्योहार के कारण पेपर देने में परेशानी या फिर असुविधा हो रही है तो वह एग्जाम छोड़ सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक विशेष परीक्षा (CBSE 12th Board Exam 2025) की तारीख की घोषणा नहीं की है, जब घोषणा की जाएगी तो जानकारी cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.

By Shubham | March 15, 2025 2:33 PM
an image

CBSE 12th Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी ऐच्छिक (Hindi Elective) और हिंदी कोर (Hindi Core) के पेपर 15 मार्च 2025 को होने थे लेकिन सीबीएसई ने 15 मार्च 2025 की परीक्षा छोड़ने की सुविधा दी थी. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा था कि जिन छात्रों को होली के त्योहार के कारण पेपर देने में परेशानी या फिर असुविधा हो रही है तो वह एग्जाम छोड़ सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक विशेष परीक्षा (CBSE 12th Board Exam 2025) की तारीख की घोषणा नहीं की है, जब घोषणा की जाएगी तो जानकारी cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.

13 मार्च को जारी हुआ था नोटिफिकेशन (CBSE Board Exam in Hindi)

13 मार्च को जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने स्वीकार किया कि देश के कई हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में यह त्योहार 15 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. इसलिए बोर्ड परीक्षा में बैठने में कुछ छात्रों को होने वाली बाधाओं को देखते हुए बोर्ड ने फैसला किया कि उन छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन्हें 15 मार्च 2025 को परीक्षा में शामिल होना मुश्किल लगता है.

सीबीएसई हिंदी एग्जाम के लिए ‘विशेष परीक्षा’ नोटिफिकेशन देखें 

15 मार्च 2025 को होना था पेपर (CBSE Hindi Exam)

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam) में हिंदी ऐच्छिक और हिंदी कोर परीक्षा 15 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही सत्र में होनी थी. 

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025: क्या लाना है?

परीक्षा हॉल में छात्रों को ये चीजें लाने की अनुमति है:

  • एक पारदर्शी थैली
  • ज्यामिति बॉक्स या पेंसिल बॉक्स
  • नीली या शाही नीली स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन
  • स्केल
  • लेखन पैड
  • इरेजर
  • एनालॉग घड़ी
  • पारदर्शी पानी की बोतल
  • मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे.

यह भी पढ़ें- Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कब और कहां होगा जारी? यहां देखें पूरी जानकारी

Next Article

Exit mobile version