CBSE Admit Card 2025: कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
CBSE Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिए है. यहां देखें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
CBSE Admit Card 2025 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन एडमिट कार्ड्स को अब केवल परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से संबंधित स्कूलों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा, क्योंकि वे इसे सीधे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकते.
CBSE Admit Card 2025: स्कूल कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
- सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “परीक्षा संगम पोर्टल” का लिंक क्लिक करें.
- इसके बाद, “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर “स्कूल (गंगा)” विकल्प को चुनें.
- फिर “प्री-एग्जाम एक्टिविटीज” टैब पर जाएं, जहां परीक्षा से जुड़ी जानकारी मिलेगी.
- यहां, “एडमिट कार्ड, सेंटर मटेरियल फॉर मेन एग्जाम 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब, स्कूल के लॉगिन क्रेडेंशियल्स (जैसे स्कूल कोड और पासवर्ड) डालें और अपने छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
CBSE Board Exam Admit Card 2025: कब से शुरु होगी सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 18 मार्च 2025 को समाप्त होगी. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगी, जिससे छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इस वर्ष, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल मिलाकर लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. इन विद्यार्थियों में भारतीय स्कूलों के साथ-साथ विदेशों में स्थित सीबीएसई से संबद्ध 8,000 से अधिक स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं. यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा देश और विदेश में शिक्षा का एक बड़ा हिस्सा बन चुकी है.
Also Read: CBSE: दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई और सरकार को डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश